Advertisement

कैप्शन के जरिए श्रद्धा किसे मार रही ताना? इंस्टाग्राम पर पोस्ट से हो रही चर्चा !

श्रद्धा कपूर ने हाल में ही इंस्टा पर एक पोस्ट किया जिसकी चर्चा खूब हो रही है। लोगों को इस पोस्ट के कैप्शन से लग रहा है कि वो किसी को ताना मार रही है। दरअसल उन्होंने दो फोटों पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “एंगल बदलो, रंग नहीं।"

09 Feb, 2025
( Updated: 09 Feb, 2025
05:31 PM )
कैप्शन के जरिए श्रद्धा किसे मार रही ताना? इंस्टाग्राम पर पोस्ट से हो रही चर्चा !
फिल्म स्त्री 2 की सफलता के बाद से श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर हैं।  फिल्मों के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बात इंस्टाग्राम की करें तो इसमें अच्छे खासे फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में वो भारत में टॉप एक्ट्रेस में से एक भी हैं। हाल में ही उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट किया जिसकी चर्चा खूब हो रही है। लोगों को इस पोस्ट के कैप्शन से लग रहा है कि वो किसी को ताना मार रही है। 

इंस्टाग्राम पर श्रद्धा की पोस्ट -


दरअसल श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में से एक सेल्फी है, और एक तस्वीर में वह अपने पालतू डॉग्स के साथ मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं हैं। इन्हीं तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “एंगल बदलो, रंग नहीं।” अब इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि वह किसी को इशारों ही इशारों में ताना मार रही हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा। लेकिन इनके फॉलोअर्स को उनका ये कैप्शन मजेदार लगा और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहें है।  

श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट  -


श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बातहाल ही में श्रद्धा कपूर को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देखा गया, जहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड से हुई। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो वह ‘नागिन’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2025 में फ्लोर पर आएगी। वहीं उन्होंने स्त्री 2 में काम कर खूब वाहवाही बटरी है। इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 713.15 करोड़ रुपये है। वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने लाइफटाइम 857.15 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है।

एक फिल्म के कितने चार्ज करती हैं श्रद्धा  -


रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ करीब 123 करोड़ रुपये है। अपनी स्किल और बड़ी भीड़ को खींचने की अपनी क्षमता के चलते ही उनकी फिल्मों ने जमकर प्रॉफिट कमाया है। बात करें फीस की तो एक फिल्म के लिए वह अभी 3-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement