‘हम एक-दूसरे के…’, सनी देओल- बॉबी देओल संग रिश्तों के सवाल पर भड़की हेमा मालिनी, बोलीं- ये देखकर तकलीफ होती है
हेमा मालिनी के सनी देओल और बॉबी देओल संग रिश्तों पर सवाल उस वक्त से ही उठता आ रहा है, जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी. लेकिन नवंबर में जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी और कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया तो इस तरह के कयासों को और हवा मिल गई.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, वहीं उनका सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कैसा रिश्ता है, ये सवाल अक्सर ही मीडिया में उठता ही रहता है. हालांकि जबसे एक्ट्रेस के पति धर्मेंद्र का निधन हुआ है, तब से लोगों के मन में इस सवाल का जवाब जानने की कुछ ज्यादा ही पड़ी है.
कैसा है हेमा का सनी और बॉबी संग रिश्ता?
हाल ही में हेमा मालिनी एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान भड़क गई, दरअसल इस दौरान एक्ट्रेस से सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रिश्तों को लेकर सवाल हुआ था. इस सवाल के जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा था, "यह बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है. यहां तक कि आज भी यह अच्छा है. मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि हमारे बीच कुछ गलत है.”
‘मैं उन्हें जवाब क्यों दूं?’
हेमा मालिनी ने आगे कहा, " ऐसा इसलिए है कि उन्हें गॉसिप चाहिए. मैं उन्हें जवाब क्यों दूं? क्या मेरा सफाई देना जरूरी है? मैं क्यों दूं? यह मेरी जिंदगी है. मेरी निजी जिंदगी, हमारी पर्सनल लाइफ. हम बिलकुल खुश हैं और एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. बस इतना ही.”
‘इसलिए मैं अटकलों का जवाब नहीं देती’
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा, "इस बारे में मेरे पास कहने को और कुछ नहीं है. मैं नहीं जानती कि लोग क्या कहानियां बना रहे हैं. यह देखकर तकलीफ होती है कि लोग कुछ आर्टिकल लिखने के लिए दूसरों के दुख का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मैं अटकलों का जवाब नहीं देती.”
हेमा मालिनी- सनी और ब़ॉबी के रिश्तों पर क्यों उठे सवाल?
बता दें कि हेमा मालिनी के सनी देओल और बॉबी देओल संग रिश्तों पर सवाल उस वक्त से ही उठता आ रहा है, जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी. लेकिन नवंबर में जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी और कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया तो इस तरह के कयासों को और हवा मिल गई. क्योंकि धर्मेंद्र के निधन के बाद जब सनी देओल ने प्रेयर मीट रखी थी तो हेमा उसमें नहीं गईं थी. उन्होंने अलग से अपने घर में गीता पाठ और प्रेयर मीट रखी थी.
बाद में जब हेमा ने दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी थी तो सनी देओल और बॉबी देओल भी उससे ग़ायब थे. अब इन सभी घटनाक्रमों के चलते लोग ये जानना चाह रहे है कि क्या उनके बीच सब कुछ ठीक है.
कब हुई थी हेमा और धर्मेंद्र की शादी?
बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी, हालाँकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को नहीं छोड़ा था, कहा जाता है कि एक्टर ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी. धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा संग शादी की थी. जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement