‘सिर्फ तमाशे के लिए हिंसा…’, Toxic-Dhurandhar 2 की महा भिड़ंत पर RGV ने दिया बड़ा बयान, बॉलीवुड Vs साउथ में मचा घमासान
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का दूसरा पार्ट ईद के मौके पर रिलीज होगा, फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है. वहीं यश की फिल्म टॉक्सिक भी ईद पर रिलीज़ होगी. ऐसे में अब ईद पर इन दो बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में ईद के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है.
रणबीर, यश और अजय में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल ईद 2026 पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, हाल ही में ऐलान हुआ है की अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 अगले का ईद के मौके पर रिलीज होगी. अजय देवगन इस फ़िल्म के ज़रिए कॉमेडी का डोज लेकर आने वाले है. लेकिन अब अजय देवगन को रणवीर सिंह और साउथ सुपरस्टार यश के साथ टक्कर लेनी पड़ेगी. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का दूसरा पार्ट ईद के मौके पर रिलीज होगा, फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है. वहीं कुछ दिनों पहले ये भी खबरें आई थी कि यश की फिल्म टॉक्सिक भी ईद पर रिलीज़ होगी. ऐसे में अब ईद पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
कॉमेडी का डोज देगी धमाल 4!
धमाल 4 में भी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है, फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा, रवि किश्न, अंजलि आनंद औक उपेंद्र लिमये भी अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म मे रवि किशन विलेन के रोल में नज़र आएंगे. जो की फिल्म में अजय देवगन को परेशान करते दिखाई देंगे. फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है, फिल्म के पिछले तीनो पाट्स को पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला था. ऐसे धमाल 4 को लेकर भी लोग काफी exited दिख रहे हैं. धमाल 4 को इंदर कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भुषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
पीरियड गैंगस्टर फिल्म है टॉक्सिक!
फिल्म टॉक्सिक एक प्रीरियड गैंगस्टर फिल्म है. इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. हाल ही में फिल्म से उनका पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था. फिल्म में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली है. फिल्म में Nayanthara , हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबरॉय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नज़र आएंगे. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है. ये फिल्म कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु,मलयालम और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ होगी.
धुरंधर 2 भी ईद पर करेगी धमाका
वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सीक्वल के साथ और बड़े स्तर पर वापसी कर रही है. मेकर्स ने 'धुरंधर 2' की पैन इंडिया रिलीज डेट की officially घोषणा कर दी है. फिल्म मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म अगले साल ईद यानी 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि इस बार फिल्म केवल हिंदी नहीं बल्कि पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार है. यह एक साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी. मेकर्स का कहना है कि इस बार तूफान हर जगह लौटने वाला है.
पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी धुरंधर 2
'धुरंधर' सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई थी, लेकिन साउथ इंडिया में इसे जबरदस्त प्यार मिला. सोशल मीडिया पर चर्चा और दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को लेकर साउथ के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स ने लगातार डब वर्जन की मांग की. इस स्वाभाविक मांग को देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया कि सीक्वल को शुरू से ही हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इससे भारत के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले साउथ इंडियन दर्शक भी फिल्म सीधे अपनी भाषा में देख सकेंगे.
धुरंधर 2 में कहानी को पहले से कहीं ज्यादा गहराई दी जाएगी
धुरंधर के सीक्वल का निर्देशन भी आदित्य धर कर रहे हैं. इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'धुरंधर 2' में कहानी को पहले से कहीं ज्यादा गहराई दी जाएगी, जबकि एक्शन सीक्वेंस बड़े स्केल पर दिखाए जाएंगे. फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है. जानकारी के अनुसार, मेकर्स भारत के अलावा कुछ चुनिंदा विदेशी मार्केट्स में भी फिल्म रिलीज की संभावनाएं तलाश रहे हैं.
धुरंधर की दमदार कास्ट
रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में लीड रोल में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी. साथ ही सारा अर्जुन और सौम्या टंडन की एक्टिंग भी पूरी तरह परफेक्ट रही.
धुरंधर ने दुनियाभर में कितने करोड़ कमाए
बता दें कि धुरंधर-2 बॉक्स ऑफिस ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर में शुमार हो चुकी है. . फ़िलहाल दुनिया भर में इस फिल्म ने 1300 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
धुरंधर 2 Vs टॉक्सिक पर क्या बोले RGV
धुरंधर 2 वर्सेज टॉक्सिक को लेकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दोनों फिल्मों की खासियत के बारे में खुलकर चर्चा की है. उन्होंने लिखा,"19 मार्च को अल्ट्रा रियलिस्टिक सिनेमा और अल्ट्रा अनरियलिस्टिक सिनेमा के बीच आखिरी टकराव देखने को मिलेगा. एक तरफ धुरंधर 2 है, जो यह दिखाता है कि हिंसा की नैतिक, मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक बुनियाद होती है. किरदार इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें करना पड़ता है, इसलिए नहीं कि वे कूल दिखेंगे, इसके आधार पर ऑडियंस काफी समझदार है."
#Dhuroxic on March 19th will be the ultimate clash between ultra realistic cinema and ultra unrealistic cinema
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 13, 2026
D is built on cause , leading to effect and consequence.
It reveals that violence has moral, psychological, and political foundations.
The Characters act because they…
क्या सिर्फ तमाशे के लिए हिंसा अभी भी ठीक होगी?
यह भी पढ़ें
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, “दूसरी तरफ चर्चा की जाए टॉक्सिक की तो इसके स्टाइल लॉजिक से पहले आता है. हिंसा एटीट्यूड दिखाने के लिए होती है, जरूरत के लिए नहीं. टॉक्सिक मानता है कि दर्शकों को उत्तेजना चाहिए, इसमें धुरंधर की तरह इमोशनल जुड़ाव नहीं. इस आधार पर Dhuroxic 19 मार्च को कई सवालों के जवाब देगा. क्या स्मोकिंग इन स्लो मोशन अभी भी कैरेक्टर की गहराई के बराबर होगा? क्या सिर्फ तमाशे के लिए हिंसा अभी भी ठीक होगी? कुछ समय बाद फैसले की घड़ी आएगी कि कौन किस पर भारी पड़ेगा.’’
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें