नहीं रहे Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग, 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, स्ट्रोक की वजह से गई जान!
'इंडियन आइडल' फेम प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो सीजन 3 के विजेता थे. कहा जा रहा है कि उनकी जान स्ट्रोक की वजह से गई.
Follow Us:
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार को 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत की वजह स्ट्रोक बताई जा रही है. फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. वहीं, दार्जिलिंग के जाने-माने सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने मित्र को श्रद्धांजलि दी. शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर गहरी संवेदना.”
इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता थे प्रशांत तमांग
प्रशांत तमांग का नाम इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता के रूप में सबसे ज्यादा जाना जाता है. उनका जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में हुआ था, वह मूल रूप से नेपाल में रहते थे. उन्हें प्रशंसक 'पहाड़ का गौरव' भी कहते थे. उनके परिवार में मां, दादी और एक बहन है. साल 2011 में उन्होंने गीता थापा से शादी रचाई थी. जानकारी के अनुसार, वह पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे.
कोलकाता पुलिस में काम कर चुके थे तमांग
शो में आने से पहले वह कोलकाता पुलिस में तैनात थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे. वहां वह कार्यक्रमों में गाया करते थे. उनके सीनियर अधिकारियों ने ही उन्हें इंडियन आइडल में हिस्सा लेने की सलाह दी थी.
इंडियन आइडल शो जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एलबम रिलीज किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने शामिल थे. बाद में उन्होंने नेपाली फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर और अभिनेता काम किया. उनकी आवाज और अभिनय ने खूब सराहना बटोरी.
'पाताल लोक 2' में भी नजर आए थे तमांग!
यह भी पढ़ें
प्रशांत ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का रोल किया, जो दर्शकों के लिए एकदम अलग और चौंकाने वाला था. इस भूमिका में उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया और सीरीज में उनके एक्टिंग को सराहना मिली.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें