विवेक अग्निहोत्री ने रणवीर के अश्लील जोक्स पर उठाए गंभीर सवाल, सोशल मीडिया पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत और अश्लीलता को लेकर गंभीर सवाल उठाए और इसे 'सोशल नॉर्मलाइजेशन' के प्रभाव से जुड़ा बताया।
Follow Us:
अश्लीलता को सामान्य बनाने की कोशिश
सोशल मीडिया का खतरनाक प्रभाव
विवेक रंजन ने प्रशंसकों को सरल तरीके से पूरा खेल समझाते हुए बताया, “यह एक पैसे का खेल। यह खेल कैसे चलता है? इसका तरीका बेहद सरल है। सबसे पहले एक सोशल मीडिया कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति को चुनती है, जो प्रभावशाली ढंग से बोल सकता हो या वो उभरता चेहरा हो। उससे एक सनसनीखेज, मूर्खतापूर्ण या विवादास्पद बयान दिलवाया जाता है फिर सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट्स और फैन क्लब्स उसे वायरल करने लगते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि यह मुद्दा हर किसी की जुबान पर है। धीरे-धीरे यह व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स में बदल जाता है फिर बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर्स इस पर चर्चा करने लगते हैं और आखिर में मीडिया इसे उठा लेती है।” उन्होंने आगे बताया कि मामला यहीं पर नहीं थमता बल्कि फिर तेजी से बढ़ता जाता है। टेलीविजन पर बड़े-बड़े लेखक, इतिहासकार, वैज्ञानिक समेत अन्य इस विषय पर बहस करते हैं, लिहाजा यह राजनीतिक और सामाजिक रूप से सबसे गर्म विषय बन जाती है। इस तरह से एक झूठ, अश्लील बात या अंधविश्वास से भरी चीज को मुख्यधारा में लाकर ‘सामान्य’ बना दिया जाता है।”
उन्होंने आगे बताया कि वास्तव में ऐसी चीजों के पीछे ‘हाइपर-नॉर्मलाइजेशन’ है। उन्होंने कहा, “हमारे आसपास जब हिंसा होती है, जब आतंकी किसी मासूम की हत्या कर देते हैं, जब बंगाल, तमिलनाडु या किसी अन्य जगह पर दंगे होते हैं, जब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है तब हमें झटका नहीं लगता, क्योंकि हमने इसे ‘सामान्य’ मान लिया है। यह ‘हाइपर-नॉर्मलाइजेशन’ है।”
समाज में फैल रही गंदगी के लिए अग्निहोत्री ने छोटे बच्चों के माता-पिता पर भी तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया को सबसे बड़ा दुश्मन भी बताया,
गाली-गलौज, अश्लीलता को लेकर उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी बात की। उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा,
पेरेंट्स को आगाह करते हुए उन्होंने आगे कहा,
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement