Advertisement

VIDEO: Arijit Singh ने मांगी माफी, कॉन्सर्ट में गार्ड ने फीमेल फैन को गर्दन से पकड़ा

कॉन्सर्ट में एक महिला फैन जब अरिजीत सिंह से मिलने की कोशिश कर रही थी, तभी उनके सुरक्षा गार्ड ने उसे गर्दन से पकड़ लिया। इस पर अरिजीत तुरंत माफी मांगते हैं और कहते हैं कि ऐसा करना ठीक नहीं है। उनका ये तरीका दिखाता है कि वो अपने फैंस के लिए कितने Sensitive हैं।

27 Sep, 2024
( Updated: 27 Sep, 2024
01:33 AM )
VIDEO: Arijit Singh ने मांगी माफी, कॉन्सर्ट में गार्ड ने फीमेल फैन को गर्दन से पकड़ा
अरिजीत सिंह (Arijit Singhबॉलीवुड में एक ऐसे सिंगर हैं जिनकी आवाज़ तो उनकी पहचान है ही, लेकिन उनकी सिम्पलिसिटी ने उन्हें और भी खास बना दिया है।अरिजीत सिंह का नाम सुनते ही उनके फैंस के कानों में उनके गाने गूंजने लगते है।खासकर उन फैंस के जिनका दिल प्यार में हार चुका हो।प्यार में  हार चुके यंगस्टर्स के तो वो सबसे पसंदीदा सिंगर हैं।

अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ से कई फिल्मों को सफल बनाया है, लेकिन उनका दिल जीतने वाला व्यवहार फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बनाता है।जी हां हाल ही में एक music concert के दौरान कुछ ऐसा हुआ , जिससे अरिजीत के लिए फैंस का प्यार और भी बढ़ गया है ।

अरिजीत सिंह ने फैन से माफी मांगी

दरहाल ही में, अरिजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन से माफी मांगते हुए नजर आए। ये वीडियो यूके में हुए एक Concert का है, जहां एक फैन स्टेज के करीब आकर उनसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रही थी। तभी गार्ड ने उसे पकड़कर पीछे धकेल दिया। ये देखकर अरिजीत तुरंत अपनी फैन की तरफ मुड़े और माफी मांगी। उन्होंने कहा, "किसी को इस तरह पकड़ना उचित नहीं है। दोस्तों, प्लीज बैठ जाइए।"

अरिजीत ने अपनी फैन से आगे कहा, "काश मैं वहां होता, ताकि मैं आपको बचा सकूं, लेकिन मैं नहीं था। प्लीज बैठ जाइए।" इससे साबित होता है कि वो अपने फैंस के लिए कितने sensitive हैं और नहीं चाहते कि वो किसी भी परेशानी में हों।

बता दे ये पहला मौका नहीं है जब ऐसे अरिजीत ने फैंस का दिल जीता हो, इससे पहले भी अरिजीत का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिसमें उन्होंने अपने स्टेज को अपना मंदिर बताया था ।

दरअसल एक बार गाना गाते समय एक फैंन ने स्टेज पर खाने और ड्रिंक के कैन रख दिए थे , जिसके बाद उससे उठाते हुए अरिजीत ने कहा था, "यह स्टेज मेरा मंदिर है, यहां आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।"

उस समय भी वो वीडियो तेजी से वायरल हुआ था ।इन सभी इंसिडेंट से साफ है कि अरिजीत न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि एक अच्छे दिल वाले इंसान भी हैं, जो अपने फैंस के Emotions का खास ख्याल रखते हैं। उनका ये  बिहेवियर उन्हें सिर्फ एक आर्टिस्ट ही नहीं, बल्कि एक सच्चे इंसान भी बनाता है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें