Advertisement

समय रैना के भद्दे वीडियो पर बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कॉमेडियन

समय रैना का एक कॉन्ट्रोवशीयल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो एक दो महीने के बच्चे की बीमारी पर भद्दी और इंसेंसिटिव कॉमेडी कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है

समय रैना का एक कॉन्ट्रोवशीयल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक दो महीने के बच्चे की बीमारी पर भद्दी और इंसेंसिटिव कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर छाया हुआ है, और इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

समय रैना इन दिनों अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया के कॉन्ट्रोवशीयल कमेंट के बाद अब समय रैना के इस वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में समय रैना एक दो महीने के बच्चे की गंभीर बीमारी और 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के बारे में भद्दे मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। ये बच्चा एक रेयर डिसीज से पीड़ित था और उसे बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसके लिए कई लोगों ने मदद भी की थी। लेकिन समय रैना इस गंभीर मुद्दे पर इंसेंसिटिव तरीके से कॉमेडी कर रहे हैं।


समय रैना का भद्दा वीडियो वायरल

वीडियो में समय रैना कहते हैं, "तो ये दो महीने का बच्चा है, उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए।" इसके बाद वो और भी भद्दी बातें करते हैं और लोगों से पूछते हैं कि अगर वो बच्चे की मां होतीं तो क्या करतीं। साथ ही वो ये भी कहते हैं कि बच्चा मर सकता है या फिर बड़ा होकर कुछ अजीब कर सकता है, जैसे कवि बनना चाह सकता है।

सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

समय रैना के इस कॉन्ट्रोवशीयल  वीडियो के सामने आने के बाद, एक्टर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी राए दी। रणवीर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "शायद हमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स को माइक देने से पहले उनके लिए अनिवार्य साइकोलॉजी टेस्ट करवाना चाहिए।" रणवीर शौरी का ये बयान समय रैना की भद्दी कॉमेडी के खिलाफ था, और उनके फॉलोअर्स ने भी इस पर सहमति जताई। रणवीर शौरी एक स्मंझे हुए कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। वो अपनी बेबाक राय और सोशल मुद्दों पर खड़े होने के लिए जाने जाते हैं। उनका ये बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि कॉमेडी को भी कुछ हद तक सेंसिटिव और जिम्मेदार होना चाहिए, खासकर जब वो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हो। 



समय रैना के इस वीडियो ने जहां विवाद खड़ा किया है, वहीं उनके शो के प्रति लोगों की नफरत भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर उन्हें भारी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा है, और ये साफ है कि इस तरह की इंसेंसिटिव कॉमेडी का अब तकरीबन हर वर्ग द्वारा विरोध किया जा रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →