समय रैना के भद्दे वीडियो पर बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कॉमेडियन
समय रैना का एक कॉन्ट्रोवशीयल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो एक दो महीने के बच्चे की बीमारी पर भद्दी और इंसेंसिटिव कॉमेडी कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है
Follow Us:
समय रैना का भद्दा वीडियो वायरल
This is Samay Raina allegedly doing comedy, making fun of a child’s rare disease. pic.twitter.com/0zU32h5qwD
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) February 15, 2025
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
समय रैना के इस कॉन्ट्रोवशीयल वीडियो के सामने आने के बाद, एक्टर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी राए दी। रणवीर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "शायद हमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स को माइक देने से पहले उनके लिए अनिवार्य साइकोलॉजी टेस्ट करवाना चाहिए।" रणवीर शौरी का ये बयान समय रैना की भद्दी कॉमेडी के खिलाफ था, और उनके फॉलोअर्स ने भी इस पर सहमति जताई। रणवीर शौरी एक स्मंझे हुए कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। वो अपनी बेबाक राय और सोशल मुद्दों पर खड़े होने के लिए जाने जाते हैं। उनका ये बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि कॉमेडी को भी कुछ हद तक सेंसिटिव और जिम्मेदार होना चाहिए, खासकर जब वो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हो।
समय रैना के इस वीडियो ने जहां विवाद खड़ा किया है, वहीं उनके शो के प्रति लोगों की नफरत भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर उन्हें भारी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा है, और ये साफ है कि इस तरह की इंसेंसिटिव कॉमेडी का अब तकरीबन हर वर्ग द्वारा विरोध किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें