अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा: प्रेम की गिरफ्तारी और मोहित का काला सच आया सामने

टीवी शो अनुपमा में फिर से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रेम के गायब होने के बाद उसकी हालत ने परिवार को हिला दिया, और उसकी गिरफ्तारी के बाद राही का दिल टूट गया। इसी बीच मोहित का काला सच सामने आ रहा है, जिससे अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आ सकता है।

अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा: प्रेम की गिरफ्तारी और मोहित का काला सच आया सामने
टीवी शो अनुपमा में इस समय जबरदस्त मोड़ आ चुका है। मोहित के कोठारी निवास में आने के बाद से राही और प्रेम के रिश्ते में लगातार उलझनें बढ़ रही हैं। अब तक के एपिसोड्स में प्रेम के रहस्यमय गायब होने और मोहित के साथ उसके काले राजों के खुलासे ने दर्शकों को सीट से उठने नहीं दिया है।

राही की परेशानी और अनुपमा की मदद

अपकमिंग एपिसोड में राही प्रेम के गायब होने की वजह से बहुत परेशान दिखेगी। वो गुस्से में अनुपमा पर चिढ़ जाती है, लेकिन बाद में अपनी गलती समझकर माफी मांगती है। राही की इस उलझन के बीच मोहित की एंट्री होती है, जिससे अनुपमा को उस पर शक होने लगता है। मोहित भी अनुपमा के शक को भांपकर चुपचाप वहां से चला जाता है।

प्रेम की वापसी और नया खुलासा


बापू जी राघव को प्रेम का वीडियो दिखाते हैं, जिसमें वो कुछ संदिग्ध लोगों के साथ नजर आता है। राघव पहचानते हैं कि ये लोग किसी अपराध में शामिल हो सकते हैं। जब सब लोग प्रेम की वापसी का इंतजार कर रहे होते हैं, तब ख्याती सबको चाय पिलाती है और राही नींद में बाहर दौड़ती है, जिससे सब हैरान रह जाते हैं।

प्रेम के लौटने पर राही दौड़कर उसे गले लगाती है, लेकिन प्रेम का डर अभी भी साफ नजर आता है। वो खून से जुड़ी सोच में उलझा रहता है, जिससे राही परेशान हो जाती है। तभी पुलिस आ जाती है और एक कपल प्रेम पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लेता है।
प्रेम की गिरफ्तारी के बाद राही की तबीयत बिगड़ जाती है और वो बेहोश हो जाती है। अनुपमा के घर पर भी इस खबर से सब हैरान हैं। राही, प्रेम की सलामती के लिए प्रार्थना करती है, लेकिन बा उसे कड़ी फटकार देती है।

आगे के एपिसोड्स में अनुपमा राही को समझाने की कोशिश करेगी और दोनों मिलकर प्रेम की शर्ट पर लगे खून के सबूत जुटाने जाएंगे। इस बीच अनुपमा को मोहित के खिलाफ अहम सबूत मिलेंगे, जिससे मोहित का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।


आगे क्या होगा?


क्या अनुपमा मोहित के सच को सामने ला पाएगी? प्रेम का भविष्य क्या होगा? जानने के लिए बने रहें अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स के साथ।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें