‘ये महाराष्ट्र है भाई…’, हिंदी में बोलने को कहा तो आमिर खान ने दिया ऐसा जवाब, हर तरफ़ हो रही थू-थू
आमिर खान के एक बयान ने हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद को फिर से चर्चा में ला दिया है. एक्टर ने आखिर ऐसा क्या कहा, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में आ जाते हैं, अब एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से एक बार फिर से हिंदी बनाम मराठी पर चर्चा शुरु हो गई है. महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज वोट डाली गईं थी. सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो शाम 5:30 बजे तक चला. इस कड़ी में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचीं. एक्टर नाना पाटेकर, सान्या मल्होत्रा, अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना, रणबीर कपूर और John Abraham समेत कई स्टार्स वोट डालने पहुँचे थे.
‘हिंदी में, ये महाराष्ट्र है भाई’
आमिर खान भी अपना वोट डालने पहुंचे थे. जब वो वोट करने पहुंचे तो रिपोर्टर के सवाल पर उन्होंने हिंदी-मराठी को लेकर बहस छेड़ दी. वोट कास्ट करने के बाद आमिर खान मीडिया से बात कर रहे थे. वो मराठी में अपनी बात कह रहे थे, ऐसे में एक रिपोर्टर ने उनसे कहा कि हिंदी में भी बोलिए सर. इसपर आमिर खान हैरान रह जाते हैं और अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं, “हिंदी में, ये महाराष्ट्र है भाई” जब एक्टर ने ये कहा जाता है कि उनका ये वीडियो पूरे देश में देखा जा रहा है, दिल्ली में भी देखा जा रहा है, तब जाकर उन्होंने हिंदी में आगे बात की.
‘BMC ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं’
आमिर खान ने आगे हिंदी में बात करते हुए कहा, “यहां पर नगर निगम ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है. मैं सबसे कहूंगा कि आप आइए अपना कीमती वोट जरूर डालिए. BMC ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं. सारी चीजों का इंतजाम किया गया है. तो आइए प्लीज वोट कीजिए.”
आमिर खान के बयान पर बवाल
भले ही आमिर खान ने रिपोर्टर के कहने पर हिंदी में बात की तो, लेकिन जैसे ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक बार फिर से हिंदी और मराठी भाषा का विवाद चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर आमिर खान की किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना है कि हिंदी में बोलने में शर्मा आती है, लोगों में आमिर खान को लेकर गुस्सा इस कदर देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को हिदायत दे दी है कि वो अब वो मराठी में ही फिल्में बनाएं. इतना ही कुछ ने तो ये भी कह दिया है की जब हिंदी बोलने में इतनी ही परेशानी है तो फिल्में ही क्यों बनाते हो. करोड़ों का Bank Balance हिंदी फिल्में बनाकर कमाते हो, हुक्का पानी भी हिंदी फिल्में करके चलते हो, लेकिन महाराष्ट्र में हिंदी बोलने से शर्मा आती है.
आमिर खान पर भड़के लोग
अब सोशल मीडिया पर आमिर खान को अपने बयान की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. एक यूजर ने क्लास लगाते हुए लिखा, “Kya acting hai . Ye maharashtra hai to yaha hindi filme kyon banata hai bhai”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “isko bolo bus marathi movie kare”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “ये सब वे बांटने के लिए कर रहे हैं. 10 साल पहले उन्हें मराठी की कोई परवाह नहीं थी. ये लोग सबसे बड़े मौके का फायदा उठाने वाले हैं और वे पश्चिम और मिडिल ईस्ट के लिए काम करते हैं.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Puri Zinadgi pasa hindi filmo ka khate hai aur hindi bolne me shrm aati hai. Koi language ki bat nahi hr language ki respect karo chahe vo koi bhi ho
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Hindi me nacch nacch paise to bde kma lete ho … annni tab manja manja kart nahi
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Dum hai to apni movies marathi mai hi release karna Hindi mai nahi tab reality check milega
वहीं एक औक यूजर ने लिखा,”Hindi movie bana kar sab करोड़ पति बने घूमते है. फिर हिंदी पर उंगली उठाते है.
‘अगर हिंदी थोपने की कोशिश की तो लात मारुंगा’
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक रैली के दौरान महाराष्ट्र में हिंदी भाषा थोपने पर धमकी दी थी. मंच से खुलेआम चेतावनी देते हुए राज ठाकरे ने कहा था उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने का प्रयास नहीं करना चाहिए. मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा.”
क्या राज ठाकरे की धमकी से डरे आमिर?
अब लगता है आमिर खान भी राज ठाकरे की धमकी करसे डर गए हैं. तभी तो वोट कास्ट करने के बाद जब उनसे रिपोर्टर ने हिंदी में बात करने के लिए कहा तो एक्टर हैरान रह गए और सीधा सीधा कह दिया हिंदी में, ये महाराष्ट्र है भाई. हालांकि रिपोर्टर के ये बताने के बाद की ये वीडियो दिल्ली में भी देखा जा रहा है, तब जाकर आमिर ने हिंदी में बात अपनी रखी थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement