Advertisement

110 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाला स्टार विवादों में, मैनेजर को पीटने का आरोप!

साउथ सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन पर उनके पूर्व मैनेजर ने मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगाया है. 'मार्को' जैसी 110 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाले एक्टर के खिलाफ कोच्चि पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. जानिए पूरा मामला.

साउथ इंडियन सिनेमा में एक्शन और इंटेंस किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता उन्नी मुकुंदन एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. इस बार मामला किसी फिल्म या प्रमोशन का नहीं, बल्कि उनके निजी जीवन से जुड़ा है. मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘मार्को’ से चर्चा में आए उन्नी पर उनके पूर्व मैनेजर ने शारीरिक हिंसा और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है, जिससे उनके फैंस हैरान हैं और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.

क्या है पूरा विवाद?

पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उन्हें अभिनेता ने उनके फ्लैट में बुलाकर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की. ये विवाद कथित रूप से एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ, जिसमें विपिन ने किसी अन्य एक्टर की तस्वीर साझा की थी.
घटना के बाद विपिन को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा और उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस की शुरुआती प्रतिक्रिया

कोच्चि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुरुआती जांच शुरू कर दी है. हालांकि, FIR अभी दर्ज नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, उन्नी और विपिन के रिश्ते में बीते कुछ समय से खटास थी और ये विवाद उसी का परिणाम हो सकता है. पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 उन्नी मुकुंदन का विवादों से पुराना नाता

ये पहली बार नहीं है जब उन्नी मुकुंदन को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. साल 2018 में उन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ये मामला कई साल तक चला, लेकिन आखिरकार 2023 में केरल हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए मामला खारिज कर दिया.

करियर में ऊंचाइयां, पर विवाद बना दाग

उन्नी मुकुंदन ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म 'सीडन' से की थी. लेकिन असली पहचान उन्हें मलयालम सिनेमा से मिली. उनकी फिल्म ‘मार्को’, जिसे भारत की सबसे वायलेंट फिल्मों में से एक कहा गया, ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि इसका बजट महज़ 30 करोड़ था.

हालांकि, साल 2024 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'गेट-सेट बेबी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब उनकी अगली फिल्म ‘मिंडियम परांजुम’ पर सबकी निगाहें हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.

स्टारडम के साथ विवाद भी जैसे उन्नी मुकुंदन की जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. जहां एक तरफ वो बड़े बजट की फिल्मों से सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ निजी जिंदगी में उठ रहे सवाल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्या ये मामला भी पहले की तरह कानूनी प्रक्रिया में सुलझ जाएगा या ये उनके करियर को प्रभावित करेगा? इसका जवाब आने वाला वक्त देगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →