Advertisement

‘जो ज्यादा गिल्टी होता है वो उतने ही पैर छूता है’, सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं रवि किशन, अजय देवगन ने की टांग खिंचाई

अजय देवगन इनदिनों सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो में रवि किशन की टांग खिंचाई की है.

18 Jul, 2025
( Updated: 18 Jul, 2025
06:34 PM )
‘जो ज्यादा गिल्टी होता है वो उतने ही पैर छूता है’, सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं रवि किशन, अजय देवगन ने की टांग खिंचाई

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया था. 

रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक उनकी एक्टिंग के खूब चर्चे हो रहे हैं, यहां तक कि संसद में भी दहाड़े से वो पीछे नहीं रहते हैं. सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं,

अजय देवगन ने की रवि किशन की टांग खिंचाई 
वहीं हाल ही में एक शो के दौरान अजय देवगन ने रवि किशन पर उनसे जुड़े एक पुराने किस्से को लेकर तंज कसा है और जमकर उनकी टांग खिंचाई की है. दरअसल रवि किशन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है कि वो रात में अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं. अब उनके इसी किस्से का जिक्र कपिल शर्मा ने अपने शो में किया तो अजय देवगन ने उनकी टाँग खिंचाई कर दी. 

‘जो ज्यादा गिल्टी होता है वो उतने ही पैर छूता है’
बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 की टीम कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नज़र आने वाली है, जिसका एक प्रोमो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अजय देवगन, रवि किशन के मजे लेते हुए नज़र आए हैं. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि पहले कपिल शर्मा रवि किशन से पूछते हैं कि वो हर रोज़ अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं, इस पर अजय, भोजपुरी सुपरस्टार से पहले ही बोल पड़ते हैं और कहते हैं, “जो ज्यादा गिल्टी होता है वो उतने ही पैर छूता है” 

‘नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए’
जिसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं, फिर इसके बाद अजय देवगन कॉमेडियन को सलाह देते हुए कहते हैं, “नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए तूने तो इसके मुँह में लगा दिया है.”  अजय देवगन को इस फॉर्म में देखकर कपिल शर्मा के भी होश उड़ जाते हैं. 

सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम पोल निभाते दिखेंगे. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.

विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. ये फिल्म इस साल 25 जुलाई को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है. 

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. 

यह भी पढ़ें

अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे. खैर देखने वाली बात तों अब ये होगी की सन ऑफ सरदार 2 दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें