सोनम ने ये फिल्म देखकर रची थी पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश? शॉकिंग खुलासा
राजा रघुवंशी हत्या केस में पत्नी सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. मेघालय पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ सोनम और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. इस मामले में राजा के भाई ने भी फिल्मी कहानी से प्रेरित हत्या की साजिश का खुलासा किया है. जानिए इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी जानकारी.
Follow Us:
शिलांग की खूबसूरत वादियों में एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए. राजा रघुवंशी की मौत की खबर सिर्फ एक हादसा नहीं थी, बल्कि एक ऐसी साजिश थी, जिसकी बुनियाद प्यार, विश्वास और रिश्तों की नींव को हिला देने वाली थी.
राजा एक साधारण लेकिन संवेदनशील इंसान थे. अपने परिवार और पत्नी सोनम रघुवंशी से बेहद प्यार करने वाले.जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी और दिल में सबके लिए जगह. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, वही उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी.
जिस पर था भरोसा, उसी ने तोड़ा दिल
राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. ये कोई झूठा इल्जाम नहीं था, बल्कि सच की चादर के नीचे छुपा हुआ वो कड़वा सच था, जो सोनम ने खुद कबूल किया.
मेघालय पुलिस के सामने, जब सोनम का सामना उसके प्रेमी राज से हुआ और पुख्ता सबूत सामने रखे गए, तो वो टूट गई. आंसू की जगह अपराधबोध और शर्मिंदगी से उसके लफ्ज़ बाहर निकले – "हाँ, मैंने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी.”
फिल्म 'हमराज' नहीं, हकीकत का वो खौफनाक प्लान
राजा के भाई सचिन रघुवंशी का दावा है कि ये साजिश बिल्कुल फिल्म 'हमराज' की तरह रची गई थी. फर्क सिर्फ इतना था कि ये परदे की कहानी नहीं, बल्कि एक जीती-जागती जिंदगी की तबाही थी.
सचिन के मुताबिक शिलांग रवाना होने से पहले सोनम ने राजा और खुद का वजन तुर्वा कराया था — क्यों? ताकि ये तय कर सके कि क्या वो अकेले ही अपने पति को खाई में धक्का दे सकती है या नहीं. राजा का वजन था 65 किलो, और सोनम का उससे थोड़ा ज्यादा.
बता दें साजिश रचने के बाद, सोनम ने राजा को शिलांग की 1000 फीट गहरी खाई में धकेल दिया.मगर किस्मत ने अजीब खेल खेला राजा 200 फीट नीचे जाकर एक चट्टान पर फंस गया.
राजा अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अपनों की आंखों में सवाल हैं, जो शायद कभी शांत न हों -क्या किसी पर इतना भरोसा करना गलत था? क्या प्यार का मतलब इतना बदल गया है कि अब उसमें जान लेना भी शामिल हो गया है?
राजा रघुवंशी की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उस भरोसे की मौत है, जो हर रिश्ते की बुनियाद होती है.
क्या है फिल्म 'हमराज' की कहानी?
फिल्म 'हमराज' में करण और प्रिया एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उनकी जिंदगी में राज नाम का एक बड़ा बिजनेसमैन आता है, जो प्रिया से शादी करना चाहता है. करण और प्रिया मिलकर राज को धोखा देने की योजना बनाते हैं — प्रिया उससे शादी करेगी और बाद में तलाक लेकर एलिमनी से पैसा लेगी, ताकि करण और प्रिया आराम से जिंदगी गुजार सकें.लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब शादी के बाद प्रिया को राज से सच में प्यार हो जाता है. फिर क्या होता है? वो अपने प्रेमी करण की हत्या कर देती है.जहां फिल्म में प्रिया का दिल बदल जाता है, वहीं असल जिंदगी में सोनम ने खुद अपने पति राजा की हत्या की योजना बनाई. ये सिर्फ धोखा नहीं, बल्कि एक साजिश थी, जिसे सोनम ने मास्टरमाइंड किया.
खैर सोनम रघुवंशी की सच्चाई सामने आ चुकी है. पुलिस के पास सबूत हैं, कबूलनामा है, और अब एक मां-बाप, एक भाई और पूरे समाज की उम्मीद है इंसाफ.
राजा अब लौट कर नहीं आ सकते, मगर उनकी आत्मा को चैन तभी मिलेगा जब उनकी मौत के गुनहगारों को सजा मिलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement