विदेशी लड़की पर फूटा शिल्पा शेट्टी का गुस्सा! रेस्टोरेंट में क्यों मचा बवाल? राज कुंद्रा ने बताई सच्चाई
शिल्पा शेट्टी की क्रोएशिया ट्रिप पर वायरल हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में शिल्पा और उनके परिवार की एक फॉरेनर के साथ तीखी बहस नजर आ रही है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा का विवादित बयान भी शामिल है.सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. जानिए इस पूरे मामले की पूरी कहानी और वायरल वीडियो की झलक.
Instagram / Shilpa Shetty
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जो हाल ही में क्रोएशिया में अपने 50वें जन्मदिन का जश्न मना रही थीं, अब एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं. एक आम छुट्टी के पल को लेकर जो मामला शुरू हुआ था, अब वो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन चुका है. एक विदेशी नागरिक के साथ बहस के वीडियो के कारण अभिनेत्री और उनके परिवार की इंटरनेट पर जमकर चर्चा हो रही है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो कथित तौर पर क्रोएशिया के लोकप्रिय हवार आइलैंड के एक रेस्टोरेंट के बाहर का है, जहां शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और परिवार के साथ मौजूद थीं. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @maddythecricketer ने 9 जून को पोस्ट किया था. इसमें दावा किया गया है कि तेज आवाज में बातचीत को लेकर एक विदेशी युवक ने आपत्ति जताई, जिसके जवाब में राज कुंद्रा ने कथित तौर पर कहा – "You don’t know who we are."
वीडियो में बहस के दौरान किसी महिला की आवाज सुनाई देती है जो कहती है, “हमसे बात मत करो, हम तुम्हें सुनना नहीं चाहते” हालांकि, वीडियो में चेहरों की पुष्टि नहीं हो पाती, लेकिन घटनास्थल पर हो रही बहस साफ तौर पर सुनाई देती है.
राज कुंद्रा ने दी सफाई
अब इस विवाद पर पति राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और एक वेबसाइट से बातचीत में पूरे मामले का पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा:
"ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए हमने एडवांस में इस रेस्तरां में बुकिंग की थी. दुर्भाग्य से जब हम वहां पहुंचे, तो हमें बताया गया कि हमारी टेबल किसी और ग्रुप को दे दी गई है.”
"ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए हमने एडवांस में इस रेस्तरां में बुकिंग की थी. दुर्भाग्य से जब हम वहां पहुंचे, तो हमें बताया गया कि हमारी टेबल किसी और ग्रुप को दे दी गई है.”
उन्होंने आगे कहा:
"एक ही एजेंट की तरफ से डबल बुकिंग की गई थी. मेरे साथ मेरे माता-पिता, सास और करीब 20 मेहमान थे. मैं खुद रेस्तरां चला चुका हूं, ऐसे में इस तरह की स्थिति बेहद फ्रस्ट्रेटिंग थी. जब हमने इस पर चिंता जताई, तो हमें चुप रहने के लिए कहा गया.”राज कुंद्रा ने बताया कि इस पूरी घटना ने उनका खास दिन तनावपूर्ण बना दिया.
"एक ही एजेंट की तरफ से डबल बुकिंग की गई थी. मेरे साथ मेरे माता-पिता, सास और करीब 20 मेहमान थे. मैं खुद रेस्तरां चला चुका हूं, ऐसे में इस तरह की स्थिति बेहद फ्रस्ट्रेटिंग थी. जब हमने इस पर चिंता जताई, तो हमें चुप रहने के लिए कहा गया.”राज कुंद्रा ने बताया कि इस पूरी घटना ने उनका खास दिन तनावपूर्ण बना दिया.
सोशल मीडिया पर बंटीं राय
वायरल होते ही इस वीडियो ने इंटरनेट पर दो अलग-अलग राय खड़ी कर दी हैं.
• एक वर्ग ने कहा कि सेलिब्रिटी होने का मतलब ये नहीं कि आप विदेश में भी विशेष अधिकारों की उम्मीद करें.
• वहीं, कई फैंस शिल्पा के समर्थन में उतर आए और कहा कि उनके व्यवहार में हमेशा संयम देखा गया है.
एक यूजर ने लिखा, “स्टारडम के नाम पर आम लोगों से ऐसे बर्ताव की उम्मीद नहीं की जाती.” जबकि दूसरे ने कहा, “शिल्पा को जल्दबाजी में जज नहीं किया जाना चाहिए.”
शिल्पा और राज की ओर से चुप्पी
इस पूरे विवाद पर अब तक शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. मीडिया हाउसों द्वारा संपर्क किए जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया.
हालांकि, शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें जरूर साझा कीं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,
“बिना शर्त प्यार और परिवार के साथ समय बिताना ही असली सेलिब्रेशन है."
बता दें 8 जून को शिल्पा शेट्टी ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. वो इन दिनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ क्रोएशिया की यात्रा पर हैं. इस ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. लेकिन अफसोस की बात ये है कि जिस बर्थडे को खूबसूरत याद बनना था, वो अब विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया है.
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन कुछ सितारों में से हैं जिनका बर्ताव आम तौर पर अच्छा और शालीन माना जाता है.हालांकि, इस बार उनके और उनके परिवार के कथित बर्ताव पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि इस वायरल वीडियो पर कपल की ओर से कोई सफाई आती है या नहीं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement