Advertisement

Sanjay Dutt ने छोड़ी Akshay Kumar की Welcome 3, वजह जानकर नहीं होगा यकीन !

फिल्म वेलकम टू द जंगल का फैंस बेसब्री से कर रहे है।अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल का एक टीजर सितंबर 2023 में रिलीज़ किया गया था । जहां फिल्म की लंबी-चौड़ी कास्ट नज़र आई थी।जहां फैंस इस फिल्म में Comedy और एक्शन देखने को बेताब है , तो वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जी हां खबरें है कि संजय दत्त ने ‘वेलकम 3’ छोड़ दी है ।

24 May, 2024
( Updated: 24 May, 2024
10:43 PM )
Sanjay Dutt ने छोड़ी Akshay Kumar की Welcome 3, वजह जानकर नहीं होगा यकीन !

फिल्म की लंबी-चौड़ी Star कास्ट और फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस  को लेकर चर्चा में रहने वाली फिल्म वेलकम टू जंगल  का फैंस बेसब्री से कर रहे है।अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू जंगल का एक टीजर सितंबर 2023 में रिलीज़ किया गया था।जहां फिल्म की लंबी-चौड़ी कास्ट नज़र आई थी। अक्षय के अलावा रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जहां फैंस इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन देखने को बेताब है, तो वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने रही है जी हां खबरें है कि संजय दत्त नेवेलकम 3’ छोड़ दी है इतना ही नहीं छोड़ने की वजह भी कई सारी सामने आई है

एक Website पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक,  संजय दत्त के फिल्म छोड़ने कि वजह डेट्स और क्रिएटिव से मतभेद बताया जा रहा है साथ ही क्रिप्ट में हो रहे बार-बार बदलाव कि वजह से भी संजय दत्त ने फिल्म से दूरी बनाई है एक सोर्स ने बताया - संजय दत्त ने कहा कि डेट्स की वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ रही है. उन्होंने अपने दोस्त अक्षय कुमार को भी इस बारे में बताया. अक्षय ने उनकी बात समझी और दोनों के बीच कोई नाराज़गी नहीं है. संजय दत्त को लग रहा था किवेलकम टू जंगलकी शूटिंग अव्यवस्थित ढंग से हो रही थी. स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव किए जा रहे थे. उनके शूटिंग वाले दिनों में खलल पड़ रहा था. नतीजतन संजय ने फिल्म से दूरी बना ली

यह भी पढ़ें

जहां वजह क्रिप्ट में बार-बार बदलाव और शूटिंग में खलल पड़ना बताया जा रहा है तो वहीं एक खबर ये भी है कि फिल्म में संजय दत्त के रोल को बहुत एक्शन करना था, जिन्हें करने में वो असमर्थ थे। इसलिए कुछ दिन कि शूटिंग के बाद ही उन्होंने डायरेक्टर को एक्शन नहीं करने की बात कही थी कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।जहां फिल्म छोड़ने की कई वजह सामने रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर एक दूसरी ही कहानी चल रही है खबरें है कि संजय दत्त सलमान खान की फिल्म सिकंदर में विलन बनने वाले है, इसलिए संजय ने अक्षय कि फिल्म को मना कर दिया है।फिलहाल इस खबर कि किसी ने पुष्टि नहीं कि है खेर असली वजह क्या है वो देर सवेर सामने ही जाएगा  

बात करे फिल्म वेलकम टू जंगल की तो इस फिल्म में 40 से ज़्यादा एक्टर्स काम करे हैं। फिल्म में अरशद वारसी, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नानडेज़ और दिशा पाटनी जैसे कलाकार है फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा यानी अगर वक्त पे शूटिंग हो गई तो ये फिल्म 20 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ किया जाएगा

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें