Advertisement

PM मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस के साथ कान्स पहुंचीं रुचि गुर्जर, सोशल मीडिया पर छाया लुक

कान्स 2025 में मॉडल रुचि गुर्जर ने पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर सबका ध्यान खींचा. उनके अनोखे लुक और देशभक्ति के अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम. जानिए उनकी कहानी.

फ्रांस में चल रहा 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर दिन सुर्खियों में बना हुआ है. जहां इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज अपनी ड्रेस और लुक से लोगों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं भारत की ओर से एक मॉडल ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी चर्चा करने लगा.हम बात कर रहे हैं भारतीय मॉडल रुचि गुर्जर की, जिनका रेड कारपेट लुक और अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.लेकिन इस बार मामला सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं रहा, रुचि ने अपने लुक के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास ट्रिब्यूट दिया, जो हर किसी के लिए हैरानी का विषय बना.

छाया पीएम मोदी का फोटो वाला नेकलेस
जब रुचि गुर्जर ने रेड कारपेट पर एंट्री की, तो सबकी नजरें उनके नेकलेस पर टिक गईं.उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी थी, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी थी. इस लुक ने तुरंत सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होना शुरू कर दिया. बहुत से लोगों ने इसे देशभक्ति की नई झलक कहा, तो कई यूजर्स ने इसे फैशन में पॉलिटिकल स्टेटमेंट माना.
रुचि का ये लुक ना सिर्फ यूनिक था, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देता नजर आया कि कोई भी प्लेटफॉर्म हो, अगर सोच अलग हो तो पहचान बनाई जा सकती है.

कौन हैं रुचि गुर्जर? 

रुचि गुर्जर राजस्थान के एक साधारण गुर्जर परिवार से आती हैं. शुरुआत में उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में आने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का टाइटल जीता, जो उनके करियर का पहला बड़ा मुकाम बना.

इसके बाद रुचि ने जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और मुंबई का रुख किया. मायानगरी में उन्होंने खुद को मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग के जरिए साबित किया.

सोशल मीडिया पर बढ़ती पहचान

रुचि अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं, लेकिन दो गाने ऐसे रहे जो उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना गए। ये गाने हैं:‘जब तू मेरी न सही’
,‘हेली में चोर’
.
इन दोनों गानों को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिले और रुचि की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके फैनबेस को दर्शाते हैं.

एक इंटरव्यू में रुचि ने अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने कहा:“मैं एक ऐसे समाज से आती हूं, जहां फिल्म और फैशन इंडस्ट्री को लेकर बहुत संकोच है. लेकिन मेरे पापा ने मुझे पूरा सपोर्ट किया और आज मैं सिर्फ अपने सपनों को नहीं, अपने समाज की सोच को भी बदलने की कोशिश कर रही हूं.”

रुचि का ये जज्बा उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस में झलकता है. उनका मकसद सिर्फ ग्लैमर में छा जाना नहीं, बल्कि अपने समुदाय और देश के लिए कुछ कर गुजरना है.

पीएम मोदी को ट्रिब्यूट 
रुचि गुर्जर के नेकलेस में पीएम मोदी की तस्वीर सिर्फ एक स्टाइल नहीं, बल्कि एक ट्रिब्यूट था. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप, आत्मनिर्भर सोच और भारत को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने की कोशिशों से वो बेहद प्रभावित हैं.

उनके इस कदम को लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि रुचि ने एक नया ट्रेंड सेट किया है, जिसमें फैशन के जरिए देशप्रेम को दिखाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →