Advertisement

बिकिनी में कियारा को देख बिगड़े राम गोपाल वर्मा के बोल, कर दिया आपत्तिजनक कमेंट, भड़के फैंस

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने 'वॉर 2' के टीजर से कियारा आडवाणी की बिकिनी फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया.

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनकी सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट, जिसने फैंस को नाराज कर दिया है. राम गोपाल वर्मा, जो अपने बेबाक बयानों और विवादित विचारों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार वॉर 2 फिल्म के टीजर से जुड़ी एक तस्वीर को लेकर बवाल मचा दिया है.

War 2 Teaser पर टिप्पणी बन गई मुसीबत

दरअसल, वॉर 2 का टीजर हाल ही में अभिनेता जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया. इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं.टीजर में कियारा का एक शॉर्ट सीन है जिसमें वो बिकिनी में पूल के किनारे चलते हुए दिखती हैं. राम गोपाल वर्मा ने इसी सीन की एक झलक को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और साथ में एक अजीबोगरीब कैप्शन लिख दिया.

उनकी पोस्ट में उन्होंने फिल्म की कहानी से हटकर कियारा के लुक पर फोकस करते हुए विवादित बात कही, जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बदतमीज और महिलाओं का अपमान करने वाला कहा.


सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
राम गोपाल वर्मा का ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें "ठरकी" और "बेसलेखा" जैसे शब्दों से ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "ये आदमी पब्लिक में ऐसा बोलता है, तो प्राइवेट में क्या सोचता होगा?" वहीं कियारा के फैन्स ने इस पोस्ट को महिला कलाकारों के प्रति असम्मानजनक बताया.

दबाव में आकर हटाई पोस्ट

बढ़ते विवाद और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया को देखते हुए राम गोपाल वर्मा ने बुधवार सुबह बिना कोई सफाई दिए चुपचाप पोस्ट हटा दिया. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की हो, वो पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अजीब और भड़काऊ बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं.

जहां एक ओर राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी ने विवाद खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 'वॉर 2' को लेकर उत्साह और गर्व जाहिर किया.उन्होंने लिखा:
"ये मेरे लिए कई मायनों में पहली बार है . पहली YRF फिल्म, पहली एक्शन फिल्म, दो बड़े सितारों के साथ पहला अनुभव, और मेरा पहला बिकिनी शॉट भी!"कियारा का ये सकारात्मक रवैया फैन्स को काफी पसंद आया और उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए.

खैर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. जहां एक ओर फैंस ने उन्हें उनकी विवादित सोच के लिए लताड़ा, वहीं दूसरी ओर कियारा ने अपने प्रोफेशनल अंदाज से इस माहौल को बैलेंस किया. अब देखना ये है कि क्या राम गोपाल वर्मा इस पर कोई सफाई देंगे या हमेशा की तरह इस मामले को नजरअंदाज कर देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →