Advertisement

राखी सावंत ने डोडी खान से लिया डायमंड रिंग, बोलीं- 'अब पाकिस्तान की बहू बनकर रहूंगी

राखी सावंत ने हाल ही में पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान से डायमंड रिंग पहनी और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान राखी ने मजाक करते हुए कहा कि "पाकिस्तान की बहू बनकर रहूंगी" और अपने प्यार को खोने की बात की।

राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) का नाम आते ही सबसे पहले जो चीज़ दिमाग में आती है, वो है उनका ड्रामा और मीडिया में छाई रहने की काबिलियत। इस बार भी वो अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन मामला थोड़ा और दिलचस्प हो गया है। पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवि उन्हें अपनी पत्नी बनाना चाहते थे, लेकिन राखी का इस रिश्ते में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही। इन दिनों राखी पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान के साथ दुबई में मस्ती कर रही हैं।

राखी सावंत और डोडी खान का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डोडी खान राखी सावंत ( Rakhi Sawant )को डायमंड अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद राखी ने मजाक करते हुए कहा कि दोस्ती में नकली नहीं चाहिए, सिर्फ डायमंड वाली रिंग ही पहनी जाएगी। इस वीडियो को देखकर फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं, और एक फैन ने तो इसे 'ड्रामेबाजी का मेडल' भी दे दिया।डोडी खान ने राखी को अंगूठी पहनाते हुए कहा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, राखी ने इसे एक्सेप्ट किया और कहा कि दोनों देशों में बहुत विवाद होते हैं, लेकिन वो किसी से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की बहू तो वो बनकर रहेंगी। इसके बाद राखी ने मजाक करते हुए कहा कि एक दिन उनके लिए कोई तो आएगा।

फिलहाल राखी सावंत ने इस रिश्ते को दोस्ती में तब्दील किया है, लेकिन उनकी ये मस्ती और मजाक सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है।

राखी का नया विवाद

इसके साथ ही बता दे जहां एक तरफ राखी दुबई में मस्ती कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ राखी फिर विवादों में घिर गई हैं, जी हां इस बार उनका नाम 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो के साथ जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को तलब किया है और उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। राखी इस शो में जज के रूप में शामिल हुई थीं, और उनका एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

राखी की सफाई

महाराष्ट्र साइबर सेल के द्वारा समन भेजे जाने पर राखी सावंत ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, "मुझे समन भेजने का कोई मतलब नहीं है दोस्तों। आप मुझे वीडियो कॉल करें, मैं आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने बस इंटरव्यू दिया। मैंने किसी को गालियां नहीं दी हैं। मुझे समन भेजने का कोई कारण नहीं है।"

इसके बाद राखी ने अपनी स्थिति पर कहा, "मैं तो भिखारिन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है कि किसी को दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं और मेरे पास कोई काम नहीं है। मैं पैसे भी नहीं दे सकती आपको। मुझे बुलाकर क्या करोगे, कोई फायदा नहीं है। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, मैं तो एक व्हाइट कॉलर हूं।"

राखी की सफाई के बाद भी वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुए हैं। ये विवाद अब और गहरा हो गया है, और देखते हैं कि आगे इस मामले में क्या होता है। राखी की ये सिचुएशन उनके फैंस और आलोचकों दोनों के लिए ही एक बड़ी खबर बन चुकी है।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →