राखी सावंत ने डोडी खान से लिया डायमंड रिंग, बोलीं- 'अब पाकिस्तान की बहू बनकर रहूंगी
राखी सावंत ने हाल ही में पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान से डायमंड रिंग पहनी और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान राखी ने मजाक करते हुए कहा कि "पाकिस्तान की बहू बनकर रहूंगी" और अपने प्यार को खोने की बात की।
Follow Us:
राखी सावंत और डोडी खान का वीडियो वायरल
राखी का नया विवाद
इसके साथ ही बता दे जहां एक तरफ राखी दुबई में मस्ती कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ राखी फिर विवादों में घिर गई हैं, जी हां इस बार उनका नाम 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो के साथ जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को तलब किया है और उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। राखी इस शो में जज के रूप में शामिल हुई थीं, और उनका एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
राखी की सफाई
महाराष्ट्र साइबर सेल के द्वारा समन भेजे जाने पर राखी सावंत ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, "मुझे समन भेजने का कोई मतलब नहीं है दोस्तों। आप मुझे वीडियो कॉल करें, मैं आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने बस इंटरव्यू दिया। मैंने किसी को गालियां नहीं दी हैं। मुझे समन भेजने का कोई कारण नहीं है।"
इसके बाद राखी ने अपनी स्थिति पर कहा, "मैं तो भिखारिन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है कि किसी को दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं और मेरे पास कोई काम नहीं है। मैं पैसे भी नहीं दे सकती आपको। मुझे बुलाकर क्या करोगे, कोई फायदा नहीं है। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, मैं तो एक व्हाइट कॉलर हूं।"
राखी की सफाई के बाद भी वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुए हैं। ये विवाद अब और गहरा हो गया है, और देखते हैं कि आगे इस मामले में क्या होता है। राखी की ये सिचुएशन उनके फैंस और आलोचकों दोनों के लिए ही एक बड़ी खबर बन चुकी है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement