Advertisement

प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे पारस छाबड़ा, Mental Health पर किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस' के स्टार पारस छाबड़ा ने हाल ही में वृंदावन के प्रसिद्ध धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचकर अपने mental health को लेकर बाते कि। उन्होंने बताया कि कैसे डिप्रेशन और एंग्जायटी के कारण वह घर में बंद रहते थे और बाहर निकलने से डरते थे।

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा यूं तो अपने सीजन के काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे और अब पारस ने एक बड़ा खुलासा किया जिसके चलते वो खबरों में बने हुए है । पारस छाबड़ाने हाल ही में अपने Mental health को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जहां एक समय उनकी जिंदगी ग्लैमर और शोहरत से भरी हुई थी, वहीं दूसरी ओर वो अंदर से एक गंभीर मानसिक चुनौती से जूझ रहे थे। पारस ने बताया कि वो कई सालों तक डिप्रेशन और एंग्जायटी से परेशान रहे, लेकिन अब उनका जीवन पूरी तरह बदल चुका है।

पारस की  Mental Health से जूझने की कहानी 

पारस छाबड़ा ने हाल ही में वृंदावन के प्रसिद्ध धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की, जहां उन्होंने अपनी मानसिक परेशानियों के बारे में खुलकर बात की। पारस ने बताया कि कैसे वो लंबे समय तक एंग्जायटी और डिप्रेशन से जूझते रहे थे, और उनका डर उन्हें बाहर जाने से रोकता था। उन्होंने कहा - ”मैं घर पर तीन-तीन साल तक बंद रहता था, बाहर निकलने से डरता था, ऐसा लगता था कि मैं मर जाऊंगा,"।

उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने राधा नाम का जाप शुरू किया, उनकी मानसिक स्थिति में पूरी तरह से सुधार आया है और अब उन्हें एंग्जायटी या डिप्रेशन का कोई सामना नहीं करना पड़ता। उनका कहना था, "अब एंग्जायटी और डिप्रेशन का नामो-निशान नहीं है मेरे अंदर।"

प्रेमानंद महाराज से मिली आत्मिक शांति

पारस की बातें सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने उनका आशीर्वाद देते हुए कहा, "भगवान का नाम जप करें, वह हर समस्या का समाधान करेगा। जब आप खुद कहते हो कि निगेटिव सोच से परेशान थे, तो अब भगवान के नाम से उसका असर खत्म हो गया है। आपका चेहरा अब प्रसन्न और आनंदित दिख रहा है।"

बता दें  प्रेमानंद महाराज के आश्रम में कई बड़े फिल्मी सितारे और नामी लोग समय बिता चुके हैं, जिनमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी शामिल हैं। अब पारस छाबड़ा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

पारस छाबड़ा का करियर 

पारस छाबड़ा का नाम बिग बॉस 13 के साथ जुड़ा है, जहां वो अपनी रणनीति और दिलचस्प गेमप्ले के लिए फेमस हुए थे। शो में उनके रिश्ते और उनके मास्टरमाइंड टैक्टिक्स ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई। शो में उनकी जर्नी के दौरान वो टॉप 5 में पहुंचे थे, लेकिन अंत में पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर बाहर हो गए थे।

इसके अलावा, पारस ने स्प्लिट्सविला, करण संगिनी, बड़े बहू और मुझसे शादी करोगी जैसे शो में भी काम किया। पारस का नाम कुछ समय तक एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और माहिरा शर्मा के साथ जुड़ा था, और उनकी डेटिंग की खबरें भी मीडिया में आईं।

हालांकि, आजकल वो छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें वो अपने जीवन के अनुभवों और विचारों को साझा करते हैं।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →