Advertisement

‘हमारी दोस्त चली गई’, शेफाली जरीवाला के निधन से टूट गए मीका सिंह, पारस छाबड़ा से लेकर अली गोनी समेत कईयों ने जताया दुख

शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को हैरान दिया है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि 42 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़कर चली गईं. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ पड़ी है. मीका सिंह से लेकर कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

28 Jun, 2025
( Updated: 28 Jun, 2025
11:11 AM )
‘हमारी दोस्त चली गई’, शेफाली जरीवाला के निधन से टूट गए मीका सिंह, पारस छाबड़ा से लेकर अली गोनी समेत कईयों ने जताया दुख

बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं. गायक मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया. 

शेफाली जरीवाला के निधन पर स्टार्स ने जताया दुख
'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म के साथ ही टीवी जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें

गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं, और मेरा दिल भारी है. हमारी प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. शेफाली, तुम्हारी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा."

अभिनेता अली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. अली ने लिखा, "शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. जीवन अप्रत्याशित है."

तहसीन पूनावाला ने भी सदमे में हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी दोस्त शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं शॉक्ड हूं. वह मेरे साथ 'बिग बॉस 13' में थीं. विश्वास नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. उनके चाहने वालों को प्यार और सांत्वना. ओम शांति."

अभिनेता पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " किसी कि जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता, किसकी कितनी सांस है, कोई नहीं जानता."

कांटा लगा सॉन्ग से रातों-रात स्टार बनी थीं शेफाली
भले ही शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच में ना हो, लेकिन वो अपने पीछे करोड़ो की संपत्ति छोड़ गई है. चलिए बताते हैं आपको एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी थी. बता दें कि शेफाली जरीवाला ने छोटी से उम्र में ही अपनी चमक बॉलीवुड में बिखेर दी थी. उन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो कांटा लगा से धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद वो रातों-रात छा गई और सालों बाद भी फ़ैंस उन्हें कांटा लगा गर्ल नाम से ही ज्यादा जानते थे. 

साल 2002 में आए सॉन्ग कांटा लगा से हर किसी के दिलों में बसने वाली मॉडल व एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बन गईं थीं. इस गाने के बाद वह इतनी ज्यादा फेमस हो गईं कि उन्हें कई फिल्मों और एल्बम में मौके मिलने शुरू हो गए. सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी के अलावा कई म्यूजिक एल्बम में उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी. वहीं टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 5 और बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया. 

शेफाली ने दो बार शादी की थी
शेफाली जरीवाला अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहीं. उन्होंने साल 2004 में Meet Bros नाम से मशहूर हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन साल 2009 में इनका तलाक़ हो गया था. वबीं पहले पति से तलाक लेने के बाद शेफाली ने साल 2014 में टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी. दोनों हेप्पी मेरिड लाइफ जी रहे थे. 

विक्की लालवानी ने की उनकी मौत की पुष्टि
खबरों के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली अभिनेत्री व मॉडल शेफाली जरीवाला को 27 जून की रात 11 बजे के आसपास सीने में दर्द के चलते उनके पति और 3 अन्य लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. सीनियर फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने बताया कि 'शेफाली के पति उन्हें अंधेरी स्थित बेलव्यू अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी. इस मामले पर अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर विजय लुल्ला से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया. उनकी मौत को लेकर अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट ने भी पुष्टि की है. इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर मुम्बई पुलिस पहुंची थी और फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी.

क्या इस बीमारी की वजह से गई जान ?
हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में मिर्गी के दौरे पड़ते थे. उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि इसकी वजह से उनकी जान भी जा सकती है. 

Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें