‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट: ख्याति का अतीत बना संकट, मोहित ने सबके सामने खोले राज
स्टार प्लस के शो अनुपमा में आया बड़ा मोड़! मोहित की सच्चाई सामने आते ही कोठारी परिवार में मचा बवाल। ख्याति को घर से निकाल दिया गया, जबकि प्रेम और राही ने उसका साथ नहीं छोड़ा। अब शो में इमोशन्स, ड्रामा और सस्पेंस का तगड़ा तड़का देखने को मिलेगा।
Follow Us:
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी तेज होती जा रही है। शो में हाल ही में राघव और मोहित की एंट्री के बाद से कहानी में नया मोड़ आ गया है, और अब सामने आया है मोहित की असली पहचान का राज।अब तक की कहानी में दिखाया गया कि मोहित राही और प्रेम की जिंदगी में खलल डाल रहा है, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि वो कोई और नहीं बल्कि ख्याति और पराग का बेटा है। यही नहीं, ख्याति ने सालों पहले उसे छोड़ दिया था ताकि वो प्रेम और प्रार्थना को एक सुरक्षित भविष्य दे सके।
परिवार के सामने आया मोहित का राज
आने वाले एपिसोड में मोहित खुद ही सबके सामने अपना सच रख देगा। ख्याति जब घर पहुंचती है, तो पराग उसे देख गुस्से में बेकाबू हो जाता है। राही उसे सुनने की गुज़ारिश करती है, लेकिन पराग ख्याति की कोई बात नहीं सुनता और गुस्से में उसे घर से निकाल देता है।
गायत्री की मौत का सच
गायत्री की मौत को लेकर भी एक बड़ा खुलासा होता है। अनिल बताता है कि ख्याति का इस मामले में कोई हाथ नहीं था। गायत्री मानसिक तनाव से जूझ रही थी और पराग ने उसका हर संभव इलाज करवाया, लेकिन वो खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर बैठी। प्रार्थना भी बताती है कि उसने खुद अपनी मां को पैनिक अटैक से जूझते देखा है और ख्याति ने उसे मां जैसा प्यार दिया।
परिवार वाले भले ही ख्याति को दोषी मानकर घर से निकाल देते हैं, लेकिन प्रेम और राही उसका साथ नहीं छोड़ते। वो ख्याति के साथ घर छोड़ देते हैं और इस फैसले से कहानी में नया मोड़ आने वाला है।
क्या मोहित का मकसद बदलेगा?
अब सवाल ये है कि क्या मोहित अब भी प्रेम की जिंदगी बर्बाद करना चाहता है, या अपनी असलियत सामने आने के बाद उसकी सोच में बदलाव आएगा? क्या ख्याति को परिवार दोबारा अपनाएगा? आने वाले एपिसोड में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें