Advertisement

बिपाशा बसु को मर्दाना कहने पर मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी, बोलीं- मैंने बेतुकी बातें की मुझे अफसोस है

मृणाल ठाकुर का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ख़ुद को बिपाशा से बेहतर बताया था. इस वीडियो के वायरल होते ही मृणाल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब मृणाल ने अपने इस बयान को बेतुका बताया है.

15 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:10 AM )
बिपाशा बसु को मर्दाना कहने पर मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी, बोलीं- मैंने बेतुकी बातें की मुझे अफसोस है

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में है, जो उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बारे में दिया था. मृणाल ने अपने बयान मे बिपाशा की बॉडी पर विवादित कमेंट किया था. जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही थी. हालांकि अब मृणाल ने माफी मांग ली है. 

मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी

दरअसल मृणाल ठाकुर का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ख़ुद को बिपाशा से बेहतर बताया था. इस वीडियो के वायरल होते ही मृणाल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब मृणाल ने अपने इस बयान को बेतुका बताया है. 

अब मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान पर जारी करते हुए माफी मांगी है. एक्ट्रेस ने लिखा, "19 साल की उम्र में मैंने बतौर टीनएज कई बेतुकी बातें कहीं. मुझे हमेशा अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता था या यह भी नहीं पता था कि मजाक में भी शब्द कितना बुरा लग सकता है लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है. मेरा इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था. यह एक इंटरव्यू में सिर्फ एक जोक था जो हद से ज्यादा हो गया.”

‘मैं समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है’

मृणाल ठाकुर ने आगे कहा, ‘मगर मैं समझती हूं कि यह कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते. समय के साथ मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसे सचमुच महत्व देती हूं.”

मृणाल ने ख़ुद को बताया था बिपाशा से बेहतर 

बता दें कि सालों पहले मृणाल ठाकुर ने अपने शो कुमकुम भाग्य की शूटिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए बिपाशा पर कमेंट किया था. दरअसल इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके को स्टार अर्जित तनेजा भी मौजूद थे. इंटरव्यू के दौरान अर्जित बिपाशा बसू की तारीफ़ करते हैं, बिपाशा की ये तारीफ सुनकर मृणाल कहती हैं, "प्लीज मैं बिपाशा से बेहतर हूं”. 

वहीं मृणाल अपने को-स्टार से आगे ये पूछती हैं कि क्या तुम उस लड़की से शादी करना चाहते हो, जो मर्दाना हो”. तब एक्टर कहते हैं, वह एक टोन्ड लड़की से शादी करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम बिपाशा से शादी कर लो और मृणाल एक्ट्रेस से खुद को बेहतर बताती है. इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस खूब ट्रोल हो रही हैं, हालांकि अब मृणाल नें माफी मांग ली है. 

बिपाशा बसु का मृणाल को करारा जवाब!

काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मृणाल ठाकुर के इस पुराने वायरल वीडियो को देखने के बाद हाल ही में बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. बिपाशा ने मृणाल का नाम लिए बिना ही  लिखा,"मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं. सभी खूबसूरत महिलाएं अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाइए. हम सबको स्ट्रांग होना चाहिए. मसल्स आपके शरीर और आपके दिमाग को अच्छा बनाती हैं.  इस पुरानी सोच को दिमाग से निकाल दीजिए कि महिलाएं मजबूत या शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होनी चाहिए"

मृणाल ठाकुर का वर्कफ्रंट 

यह भी पढ़ें

बता दें कि हाल ही में मृणाल ठाकुर, अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नज़र आई थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई. वहीं जल्द ही एक्ट्रेस पूजा मेरी जान नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो जल्द ही ‘है जवानी तो इश्क होना है’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ वरूण धवन और पूजा हेगड़े अहम रोल में नज़र आएंगी. इतना ही नहीं मृणाल Dacoit नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें