Advertisement

Mission Impossible 8 ने भारत में मचाया धमाल, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया जबरदस्त कलेक्शन

टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने भारत में पहले ही दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन और फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी.

18 May, 2025
( Updated: 19 May, 2025
12:30 AM )
Mission Impossible 8 ने भारत में मचाया धमाल, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया जबरदस्त कलेक्शन

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं अपनी नई फिल्म ‘Mission: Impossible – The Final Reckoning’ के साथ. भारत में इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला, और इसका नतीजा पहले दिन के कलेक्शन में साफ नजर आया.

भारत में रिलीज के पहले ही दिन बड़ी कमाई

जहां दुनियाभर में फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होगी, वहीं भारत में इसे 17 मई को एडवांस रिलीज किया गया. फिल्म ने पहले ही दिन भारत में लगभग ₹17.5 करोड़ की कमाई की है, जो इसे 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बनाता है.

फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी सुबह के शोज में 61.71% रही, जबकि शाम और रात के शो में ये बढ़कर 81.86% तक पहुंच गई, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है.

पिछली फिल्म से दोगुना बिजनेस

टॉम क्रूज की 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One’ ने भारत में ओपनिंग डे पर ₹8 करोड़ की कमाई की थी. अब उसका सीक्वल 'The Final Reckoning' पहले ही दिन में दोगुनी कमाई कर चुका है, जो इस फ्रैंचाइजी की ग्रोथ और भारत में इसके फैनबेस को दर्शाता है.

100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही फिल्म

पिछली फिल्म ने भारत में पहले पांच दिनों में ₹64 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था और नेट कलेक्शन ₹105 करोड़ तक पहुंचा था.अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या Mission Impossible 8 भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ पाएगी.
Box Office India की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए खासकर मुंबई, दिल्ली और यूपी जैसे बड़े मार्केट्स में मजबूत पकड़ बनानी होगी।.

क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की डायरेक्शन में दम
फिल्म का निर्देशन एक बार फिर से क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है, जो पहले भी इस सीरीज के कई हिट पार्ट्स डायरेक्ट कर चुके हैं. एक्शन, थ्रिल और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंसेज़ के लिए मशहूर ‘Mission: Impossible’ फ्रैंचाइजी की ये आठवीं फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है.

 फिल्म की ओपनिंग डे पर खास बातें:
रिलीज डेट (भारत): 17 मई 2025

ओपनिंग डे कलेक्शन (भारत): ₹17.5 करोड़

ऑक्यूपेंसी: सुबह 61.71%, रात को 81.86%

डायरेक्टर: क्रिस्टोफर मैकक्वेरी

स्टार: टॉम क्रूज


बता दें ‘Mission: Impossible – The Final Reckoning’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की है. एडवांस बुकिंग से ही जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था, उसने साबित कर दिया कि भारत में टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. अब देखना ये है कि फिल्म आने वाले दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को कितनी जल्दी पार कर पाती है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें