Advertisement

मेट गाला 2025: हाथ में तलवार...मूंछों पर ताव, दिलजीत दोसांझ का शाही पंजाबी लुक बना ग्लोबल सेंसेशन

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में प्रबल गुरुंग के रॉयल पंजाबी लुक में तहलका मचाया, गुरमुखी और पारंपरिक गहनों से सबका दिल जीता.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने पहले मेट गाला में शाही अंदाज़ में डेब्यू किया और दुनियाभर के फैन्स का दिल जीत लिया. उनके इस लुक ने ना सिर्फ फैशन की दुनिया में हलचल मचा दी, बल्कि अपनी पंजाबी जड़ों को ग्लोबल स्टेज पर बेहद खूबसूरती से दिखाया.

दिलजीत ने मेट गाला के लिए पहना प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया एक खास आउटफिट, जिसे स्टाइल किया फैशन स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने. उन्होंने पहना एक आइवरी शेरवानी-इंस्पायर्ड अंगरखा, जिस पर सुनहरे धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी. बेल्ट, आस्तीन और कॉलर के पास की डिटेल्स ने इसे और भी रॉयल बना दिया.

मैचिंग पगड़ी ने लुक में चार चांद लगाए


इस रॉयल लुक के साथ दिलजीत ने एक मैचिंग पगड़ी भी पहनी, जिसे फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. लेकिन इसे खास बना दिया ड्रेस पर लिखी गुरमुखी और पंजाब के नक्शे ने.
"इक ओंकार सतनाम करता पुरख निर्वैर अकाल मूरत अजूनी सैभं गुरप्रसाद। जप। आदि सच, जुगाद सच, है भी सच, नानक होसी भी सच।"
ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि अपनी संस्कृति और आस्था को सम्मान देने का एक शानदार तरीका था.

शाही गहनों से सजा लुक

अपने लुक को पूरा करने के लिए दिलजीत ने शाही अंदाज़ में गहनों की परतें पहनीं:
पन्ना और मोती से बनी लेयर्ड नेकलेस

हीरे, रूबी और पन्ने से जड़ी अंगूठी

सोने का कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट

लक्ज़री वॉच

पगड़ी पर लगा ब्रोच, जो पटियाला के महाराजा से प्रेरित था

हर एक्सेसरी उनके रॉयल लुक में चार चांद लगा रही थी.

पंजाबी कल्चर को मिला ग्लोबल मंच

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में सिर्फ फैशन नहीं, अपनी संस्कृति की पहचान को भी ग्लोबल लेवल पर पहुंचाया. उनका ये लुक आज पंजाबी और भारतीय युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बन गया है.
बता दें शाहरुख़ ख़ान और कियारा आडवाणी दोनों ने भी 2025 के मेट गाला में अपना डेब्यू किया. हालांकि दोनों के लुक्स ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन दिलजीत दोसांझ ने अपने महाराजा लुक से सभी का ध्यान खींच लिया. उनका शाही पंजाबी अंदाज़ और संस्कृति से जुड़ा ये अंदाज इतना प्रभावशाली रहा कि कई फैशन क्रिटिक्स ने तक कहा किंग खान भी इस बार दिलजीत के आगे फीके पड़ गए.
दिलजीत का अंदाज़ और कॉन्फिडेंस ऐसा था कि उन्होंने इस इवेंट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और खास बन गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →