Advertisement

KGF एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्‌टी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, कहा- 'यह पल हमेशा याद रहेगा'

KGF एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्‌टी हाल ही में महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचीं। चेहरा छिपाकर पहुंची श्रीनिधि ने इस अनुभव को बेहद यादगार बताया और कहा कि दिव्य कृपा से उनका दिल भर आया।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, जो 'केजीएफ' फिल्म में रॉकी भाई यश के साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में हिस्सा लेने पहुंची। श्रीनिधि ने अपनी यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं, जिनमें वो महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस यात्रा को लेकर अपनी भावनाओं को भी साझा किया।

श्रीनिधि शेट्टी की महाकुंभ यात्रा

श्रीनिधि ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था, ताकि उनकी पहचान न हो, और इसी वजह से फैंस उनके इस सिंपल और विनम्र अंदाज से काफी इंप्रेस हुए। उन्होंने तस्वीरों में अपने बैग के साथ संगम के किनारे बैठकर गंगा की सैर भी की, जहां वो नाव में बैठकर गंगा की शांति और सुंदरता का अनुभव करती दिखाई दीं। इस दौरान वो आराम करते हुए भी नजर आईं, और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

एक्ट्रेस ने इस अनुभव को लेकर लिखा, "प्रयागराज ने मुझे खुद बुलाया, मुझे पहले इसका कोई आइडिया नहीं था। मुझे काम में इतना व्यस्त रहने के कारण अचानक सब कुछ प्लान करना पड़ा, फ्लाइट बुक की, ठहरने के लिए जगह ली और बैग पैक किया और बस मैं यहां थी।" उन्होंने आगे लिखा कि उनके पिता भी इस यात्रा का हिस्सा बने । उन्होंने इसे 'कई जन्मों में एक बार होने वाला अनुभव' बताया और कहा कि ये यात्रा उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक बन गई है।

महाकुंभ में लिया आस्था का स्नान

श्रीनिधि ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कैप्शन में लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि मैं इस पवित्र घड़ी का हिस्सा बनूंगी और महाकुंभ के इस अद्वितीय अवसर पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाऊंगी। ऐसा ही है जीवन, कभी-कभी चीजें अचानक घटित होती हैं, जो हम सोचे नहीं होते। मेरे दिल में दिव्य कृपा और आशीर्वाद के लिए सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है।"

इस दौरान श्रीनिधि का ये विनम्र और आम जनता की तरह महाकुंभ में हिस्सा लेना उनके फैंस के लिए एक प्रेरणा बन गया। उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक फिल्मी स्टार नहीं, बल्कि एक आम इंसान के रूप में भी अपने अनुभवों को जीने और दूसरों के साथ बांटने की सच्ची भावना रखती हैं।

महाकुंभ में श्रीनिधि के इस सरल और प्यारे अंदाज को देखकर उनके फैंस ने उनकी बहुत सराहना की और कहा कि वो हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बना चुकी हैं।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →