Advertisement

"करीना 21 करोड़ में वॉचमैन और ड्राइवर नहीं रख सकतीं", सैफ के हमले पर डायरेक्टर का विवादित बयान

डायरेक्टर आकाशदीप सबीर ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि 21 करोड़ की फीस में भी वे अपने घर पर वॉचमैन और रात को ड्राइवर नहीं रख सकतीं।

05 Feb, 2025
( Updated: 05 Feb, 2025
06:34 PM )
"करीना 21 करोड़ में वॉचमैन और ड्राइवर नहीं रख सकतीं", सैफ के हमले पर डायरेक्टर का विवादित बयान
हाल ही में सैफ अली खान के घर पर हुए हमले ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं। इस घटना के बाद, डायरेक्टर और एक्टर आकाशदीप सबीर ने इस पर टिप्पणी करते हुए सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर पर कॉन्ट्रोवर्सीयल बयान दिया है।

आकाशदीप ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद, यह सवाल उठता है कि उनके घर के बाहर सिक्योरिटी क्यों नहीं थी।" आकाशदीप का कहना था कि इतने बड़े नाम होने के बावजूद, सैफ और करीना के घर में सिक्योरिटी इंतजामों की कमी थी।

इस बीच, आकाशदीप ने करीना कपूर पर ताना कसते हुए कहा, "करीना अपने घर के बाहर वॉचमैन रखना अफोर्ड नहीं कर सकतीं।" उन्होंने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में सैफ अली खान और करीना कपूर की फीस में असमानता के चलते करीना को अपनी सिक्योरिटी के लिए खुद पर ज्यादा खर्च करने का मौका नहीं मिलता। आकाशदीप ने उदाहरण देते हुए कहा, "जब सैफ के जैसे बड़े स्टार की फीस से करीना की फीस कम होती है, तो ऐसे में वे सुरक्षा इंतजामों के लिए भी खर्च नहीं कर सकतीं।"

100 करोड़ की फीस मिलने पर वॉचमैन रख सकेंगी

आकाशदीप ने आगे कहा, "अगर करीना को 100 करोड़ रुपये मिलते, तो शायद वे रात में वॉचमैन या ड्राइवर रख सकतीं।" इसके साथ ही उन्होंने सैफ अली खान का मजाक उड़ाते हुए कहा, "सैफ ऑटो से हॉस्पिटल जा रहे थे, यह देख कर काफी मजा आया।"

आकाशदीप ने ये भी बताया कि वो करीना कपूर को तब से जानते हैं जब वो एक छोटी लड़की थीं, और उन्होंने करिश्मा कपूर के डेब्यू प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया था। आकाशदीप ने कहा, "मैंने सैफ और करीना का समर्थन किया था, लेकिन कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाया, जैसे कि उनके घर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं था और रात के लिए ड्राइवर क्यों नहीं था?"


सिक्योरिटी पर सवाल उठाए

आकाशदीप ने कहा, "सिक्योरिटी के मामले में 30 सीसीटीवी कैमरे लगाना काफी नहीं होता। सीसीटीवी सिर्फ अपराध सुलझाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन अपराध को रोकने के लिए ज्यादा ठोस कदम उठाने की जरूरत होती है।"

आकाशदीप और शीबा ने मुंबई के घरों में सिक्योरिटी स्टाफ और काम करने वालों के लिए जगह की कमी पर भी बात की। आकाशदीप ने कहा, "मुंबई में कई घरों में रात भर काम करने वाले स्टाफ के लिए जगह नहीं होती, और यह तब है जब आपके पास तीन फ्लोर और छत भी हो।"



सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद, जहां सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए, वहीं अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म  'ज्वेल थीफ़ - द रेड सन चैप्टर' के प्रमोशन में व्यस्त हो गए हैं।वहीं इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार पब्लिकली स्पॉट भी हुए जिसकी फोटोस खूब वायरल हो रही है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें