Advertisement

‘बहुत नजर लगती है…’, धनुष संग डेटिंग रूमर्स के बीच मृणाल ठाकुर का स्टेटमेंट, बोलीं- हम खुद ही उसे बदकिस्मत बना लेते हैं

धनुष और मृणाल ठाकुर की लेटेस्ट मुलाकात ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. ये सब तब शुरू हुआ जब धनुष 1 अगस्त को मृणाल के जन्मदिन में शामिल हुए और फिर उनकी नई फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी नज़र आए थे.

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:04 AM )
‘बहुत नजर लगती है…’, धनुष संग डेटिंग रूमर्स के बीच मृणाल ठाकुर का स्टेटमेंट, बोलीं-  हम खुद ही उसे बदकिस्मत बना लेते हैं

धनुष और मृणाल ठाकुर की डेटिंग की अफवाहों के बीच, एक्ट्रेस का एक नया इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने बुरी नज़र में विश्वास करने की बात कही है.  उन्होंने ये भी बताया कि किसी व्यक्ति को अपने बारे में बात करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.  धनुष और मृणाल ठाकुर की लेटेस्ट उपस्थिति ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. ये सब तब शुरू हुआ जब धनुष 1 अगस्त को मृणाल के जन्मदिन में शामिल हुए और फिर उनकी नई फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी नज़र आए थे.

‘बहुत नज़र लगती है’
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने कहा,  "मुझे अपने करियर में अभी भी बहुत कुछ करना है, बहुत सारे काम ऐसे हैं जिन्हें मैंने अभी तक पूरा नहीं किया है. लेकिन मैं उन कामों के बारे में तब बात करूँगी जब मैं उन्हें पूरा कर लूँगी, क्योंकि मैं उनके बारे में बात करके इसे बदकिस्मत नहीं बनाना चाहती. मैं नज़र वाली बात पर यकीन करती हूँ, बहुत नज़र लगती है.”

‘हम खुद ही उसे बदकिस्मत बना लेते हैं’
इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा, " अपने बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए. आपको इस पर नियंत्रण रखना चाहिए कि आप दुनिया को कितना बता रहे हैं. कभी-कभी हम वो बातें कह देते हैं जो हम करना चाहते हैं या कर रहे हैं, और हम खुद ही उसे बदकिस्मत बना लेते हैं. इस लिहाज़ से मेरा व्यक्तित्व बहुत अलग है, क्योंकि कोई भी अगले साल अपनी रिलीज़ की संख्या के बारे में बात कर सकता है. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती सबको पता है कि क्या आने वाला है और क्या नहीं. मुझे अपने जीवन में हो रही चीज़ों के बारे में लगातार सोचना और बात करना पसंद नहीं है. “

‘मैं बहुत सकारात्मक इंसान हूं’
वही मृ्णाल ने आगे कहा, “लोग मुझसे मेरे काम के बारे में और मैं दबाव से कैसे निपटती हूँ, इसके बारे में पूछते हैं, लेकिन मुझे ऐसा महसूस नहीं होता. मैं बहुत सकारात्मक इंसान हूँ, इसलिए मुझे इस पर ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. मैं रिलीज़ से पहले तनाव या दबाव भी महसूस नहीं करती," 

स्क्रीनिंग में मृणाल -धनुष की दिखी थी बॉन्डिंग
बता दें कि  सन ऑफ़ सरदार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में धनुष के शामिल होने की एक क्लिप ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी. क्लिप में देखा जा सकता है कि इस इवेंट में दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते-जुलते नज़र आए. क्लिप में धनुष और मृणाल ठाकुर  बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे. मृणाल, धनुष से निजी तौर पर बात करते भी दिखाई देते हैं. 

पार्टी में साथ दिखे थे मृणाल -धनुष
वहीं जुलाई में, मृणाल ठाकुर, धनुष की नई फिल्म तेरे इश्क में के लिए लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लन द्वारा आयोजित एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में कृति सनोन भी हैं. कनिका ढिल्लन द्वारा साझा किए गए इंस्टाग्राम कैरोसेल में, पहली फोटो में मृणाल ठाकुर को धनुष के साथ एक ही फ्रेम साझा करते हुए देखा गया है. 

वैसे फ़िलहाल अभी तक, न तो धनुष और न ही मृणाल ठाकुर ने अपने रिश्ते की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. ऐसे में इनके डेटिंग की अफ़वाह सोशल मीडिया प चर्चा का विषय बन गई है. 

यह भी पढ़ें

धनुष ने ऐश्वर्या को दिया तलाक़
बता दें कि धनुष की शादी पहले रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी. 18 साल साथ रहने के बाद, उन्होंने 2022 में अलग होने का फैसला किया.  दोनों की पहली मुलाकात उनकी फिल्म कधल कोंडाएन (2003) की रिलीज़ के दिन हुई थी. बताते चलें की मृणाल ठाकुर और धनुष कथित तौर पर डेटिंग कर रहे हैं,  इन अफवाहों के बीच, मृणाल ठाकुर का बुरी नज़र से बचने के लिए अपने बारे में चुपचाप बात करने वाला इंटरव्यू सबका ध्यान खींच रहा है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें