Advertisement

'प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में ऐसे सीन दें तो सब सही, पर हाउस अरेस्ट पर विवाद...', गहना वशिष्ठ का तीखा पलटवार

उल्लू ऐप की 'हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज को लेकर विवाद तेज़ हो गया है, जिसमें गहना वशिष्ठ ने शो का बचाव करते हुए प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड भूमिकाओं से तुलना की है. गहना ने समाज में अश्लीलता को लेकर डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाए हैं. जानें इस विवाद के बारे में, कानूनी कार्रवाई, सार्वजनिक प्रतिक्रियाएं और विवादित एपिसोड की हटाने की प्रक्रिया के बारे में.

उल्लू ऐप की रियलिटी वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में इस शो का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें होस्ट एजाज़ खान ने कंटेस्टेंट्स से कामसूत्र की पोजीशन करने को कहा था. इस वीडियो में गहना वशिष्ठ भी मौजूद थीं, जिन्होंने एक को-कंटेस्टेंट के साथ कामसूत्र की पोजिशन भी दिखाई थी. इसके बाद शो के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गईं, और इसके खिलाफ बैन की मांग की जाने लगी. अब, गहना वशिष्ठ ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उन्होंने शो की आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए प्रियंका चोपड़ा को घसीट लिया.

एनसीडब्ल्यू और बीजेपी सांसद की आलोचना

वीडियो वायरल होने के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज़ खान को समन भेजा और उन्हें 9 मई को पेश होने के लिए कहा है. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी शो की आलोचना की और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

गहना वशिष्ठ का प्रियंका चोपड़ा पर तंज


गहना वशिष्ठ ने इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कहती हैं, "आप लोग जो इतना शोर मचा रहे हैं, क्या आपको कभी अडल्ट वेब साइट्स पर दिखाए गए कंटेंट पर कोई ऐतराज़ नहीं हुआ?" गहना ने इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए कहा, "जब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाकर नग्न सीन देती हैं, तो क्या यह समाज के लिए ठीक नहीं है? अगर हम छोटे शहरों से आकर ऐसा करते हैं तो हमें क्यों दोषी ठहराया जा रहा है?"

गहना ने आगे कहा, "अगर नेटफ्लिक्स या हॉलीवुड में कोई भारतीय अभिनेत्री बिना कपड़ों के सीन करती है, तो वह सही है. लेकिन जब हम खुद से एक रियलिटी शो में भाग लेते हैं, तो हम अश्लील हो जाते हैं. ये पाखंड है."


बता दें गहना ने ये भी साफ किया कि शो में भाग लेने के लिए उन्हें कोई दबाव नहीं डाला गया था. उन्होंने कहा, "हम सभी अपनी मर्जी से शो का हिस्सा बने हैं. हम सब 18 साल से ऊपर हैं और हमें शो में जो कुछ भी करना था, हमने अपनी इच्छा से किया."

कंटेस्टेंट्स का बचाव


गहना ने शो की अन्य गतिविधियों को बचाते हुए कहा कि शो में जो कुछ भी हो रहा है, उसे एक रियलिटी शो की तरह ही देखना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम योग की पोज़िशन कर रहे थे. क्या आप खजुराहो के मंदिरों में नहीं जाते, जहां अतरंगी पोज़िशन की मूर्तियाँ हैं? यह सिर्फ एक शो है, इसे ज्ञानवर्धक चैनल की तरह देखने की जरूरत नहीं है."

गहना के इन बयानों के बाद, उल्लू ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म से ‘हाउस अरेस्ट’ के विवादित एपिसोड को हटा लिया है, लेकिन अब ये मामला कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →