Advertisement

'मैं वही हूं जिससे तुम नफरत करते हो’, पहलगाम हमले पर Vivian Dsena का तीखा पलटवार

Vivian Dsena ने Pahalgam आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अपने वायरल Instagram पोस्ट में उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा और क्यों उनका बयान चर्चा में है.

03 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:31 AM )
'मैं वही हूं जिससे तुम नफरत करते हो’, पहलगाम हमले पर Vivian Dsena का तीखा पलटवार
कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले को 10 दिन हो चुके हैं. मगर इस देश की आत्मा अभी भी रो रही है. 28 मासूम लोगों की जान चली गई और करीब 17 ज़ख़्मी आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. क्या इनकी चीखें सरहद पार पहुंचीं? शायद नहीं. क्योंकि आतंक की फैक्ट्री अभी भी वहीं चल रही है पाकिस्तान में.

ये हमला नहीं, सीधा-सीधा युद्ध था

भारत-पाक रिश्ते तो पहले से ही नाज़ुक थे, लेकिन इस कायराना हमले ने अब इन दरारों को खाई बना दिया है. और अब पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है सिर्फ आम जनता नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की आवाज़ें भी अब चुप नहीं बैठीं.

विवियन डीसेना ने तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस 18’ के फाइनलिस्ट और टीवी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर विवियन डीसेना ने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया है जिसने नफरत फैलाने वालों की नींव हिला दी है. विवियन ने सिर्फ आतंकियों को ही नहीं, बल्कि धर्म और जात-पात के नाम पर लोगों को बांटने वालों को भी सीधा आइना दिखाया है.
उनकी इंस्टा स्टोरी में लिखा था:
“अगर हिंदू होने के लिए तुम्हें हिंदुओं से नफ़रत करनी है — तो हां, मैं हिंदू हूं।
अगर मुसलमानों से नफ़रत करने को इस्लाम मानते हो — तो मैं मुसलमान हूं।
अगर किसी को उसकी जाति की वजह से नीचा दिखाना धर्म है — तो मैं दलित हूं।
मैं वही हूं जिससे तुम्हें नफरत है — और मैं रहूंगा भी।
तुम्हें बदलने की ज़रूरत है — मैं नहीं।
नफरत में घुटो, या शांति में जीओ। मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं यहीं हूं, और यहीं रहूंगा।”
सीधा संदेश है: अब नफरत नहीं चलेगी।

पाकिस्तान पर भारत का करारा एक्शन

भारत सरकार ने अब आर-पार का मूड बना लिया है. पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके टीवी शोज़ पर अब भारत में पूरी तरह से बैन लग गया है. यहां तक कि पाक फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरों जैसे माहिरा खान और हानिया आमिर के सोशल मीडिया अकाउंट तक भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.

भारत अब चुप नहीं बैठेगा. न आतंकियों के लिए, न उनके समर्थकों के लिए और न ही उनके लिए जो हमारे देश को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने की कोशिश करते हैं. ये नया भारत है जो माफ नहीं करता.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें