Advertisement

रामायणम् में रावण का रोल पहले ऋतिक रोशन को हुआ था ऑफ़र, जानिए क्यों किया रिजेक्ट?

रामायणम् में यश रावण के रोल में नज़र आने वाले हैं, उनकी पहली झलक ने ही लोगों को दीवाना बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं, साउथ एक्टर यश, रावण के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. दरअसल मेकर्स रावण के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे, एक्टर को ये किरदार ऑफ़र भी किया गया था, हालांकि ऋतिक ने इस रोक को करने से मना कर दिया था. आख़िर किस वजह से एक्टर ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, चलिए बताते है आपको.

12 Jul, 2025
( Updated: 12 Jul, 2025
10:38 AM )
रामायणम् में रावण का रोल पहले ऋतिक रोशन को हुआ था ऑफ़र, जानिए क्यों किया रिजेक्ट?

रणबीर कपूर और यश की रामायणम् काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है, कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसमें भगवान राम के रूप रणबीर और रावण के किरदार में यश को दिखाया गया था. 3 मिनट के इस टीज़र ने हर किसी का दिल जीत लिया था. फिल्म को लेकर लोगों में गजब क्रेज़ बन गया है. 

ऋतिक को ऑफ़र हुआ था रावण का रोल!
बता दें कि यश फिल्म में रावण के रोल में नज़र आने वाले हैं, उनकी पहली झलक ने ही लोगों को दीवाना बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं, साउथ एक्टर यश, रावण के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. दरअसल मेकर्स रावण के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे, एक्टर को ये किरदार ऑफ़र भी किया गया था, हालांकि ऋतिक ने इस रोक को करने से मना कर दिया था. आख़िर किस वजह से एक्टर ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, चलिए बताते है आपको. 

ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट किया रावण का रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऋतिक रोशन को फिल्म रामायणम् की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी, जितने बड़े लेवल पर इस फिल्म को बनाए जाने की बातें हो रही थी, एक्टर इस किरदार के लिए हां कहने को तैयार थे, लेकिन अपनी पिछली फिल्मों में कुछ इन्टेंस रोल करने के बाद एक बार विलेन का किरदार निभाना उन्हें ठीक नहीं लग रहा था, वो दोबारा इतनी जल्दी इस शेड के किरदार को दोहराना नहीं चाहते थे. 

रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया था कि ऋतिक के इस प्रोजेक्ट को ना कहने की वजह पब्लिक सेंटिमेंट भी रही. खबरों की मानें तो नितेश तिवारी के साथ कई बार डिस्कशन के बाद भी ऋतिक ने रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है. ऋतिक के मना करने के बाद नितेश तिवारी यश के पास गए, उन्होंने पहले नरेशन में ही इस फिल्म को करने के लिए हां बोल दी थी. अब वो रावण के किरदार में धमाल मचाते नज़र आएंगे. 

फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायणम् की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement