Advertisement

Housefull 5 Trailer: आते ही ट्रेंड हुआ ट्रेलर, कॉमेडी और सस्पेंस का फुल डोज

अक्षय कुमार की Housefull 5 का ट्रेलर रिलीज, 1 घंटे में 9 लाख व्यूज़! कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर फिल्म का ट्रेलर बना इंटरनेट सेंसेशन.

बॉलीवुड की सबसे हिट और फनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आना तय है. और जब बात हो ‘हाउसफुल 5’ की, तो मस्ती और पागलपन का लेवल पांच गुना हो जाता है.ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा धमाल – महज 1 घंटे में 9 लाख से ज्यादा व्यूज और अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं इस मजेदार झलक को.

ट्रेलर में दिखी धमाकेदार कॉमिक केमिस्ट्री

ट्रेलर की शुरुआत होती है फुल कॉमिक धमाल से, जहां हर सीन में है हंसी का तड़का. इस बार कहानी में है कॉमेडी + कन्फ्यूजन + रोमांस + ट्विस्ट – यानि वही पुराना हाउसफुल स्टाइल, लेकिन और भी ज्यादा ग्रैंड.
किंग ऑफ कॉमेडी अक्षय कुमार की वापसी
अक्षय कुमार एक बार फिर हाउसफुल सीरीज के लीड में हैं, और उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशंस और पंचलाइन्स देखकर यकीन मानिए हंसी रोकना मुश्किल है.
रितेश देशमुख अपने मजेदार किरदार से फिर से छा गए हैं, और इस बार साथ हैं संजय दत्त, जो ट्रेलर में ही सीन चुरा ले जाते हैं.

 

जबरदस्त स्टारकास्ट, ग्लैमर और लोकेशन

‘हाउसफुल 5’ की स्टारकास्ट भी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा की एंट्री फिल्म में और ग्लैमर भर देती है.
बात करें लोकेशन्स की, तो हर फ्रेम बड़ा, चमकदार और रॉयल लगता है बिल्कुल एक फिल्मी त्योहार की तरह.

हैरानी की बात ये है कि ट्रेलर में हल्का-फुल्का सस्पेंस और रिलेशनशिप ट्विस्ट भी देखने को मिलता है जैसे कि एक्सचेंज हो गई गर्लफ्रेंड्स.
तो तैयार हो जाइए – हंसी के साथ-साथ आपको अब ये क्या हो गया? टाइप रिएक्शन भी मिलेंगे.
साजिद नाडियाडवाला की ग्रैंड पेशकश
‘हाउसफुल 5’ को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने, जो इस फ्रेंचाइजी के पीछे का मास्टरमाइंड हैं.हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने फिल्म को बनाया है बड़ा, बोल्ड और ब्लॉकबस्टर.

ट्रेलर ने तो दिल जीत लिया, अब बस फैन्स को इंतजार है फिल्म की रिलीज डेट का. अगर ट्रेलर इतना मजेदार है, तो सोचिए फिल्म कैसी होगी.मूवी का ट्रेलर नहीं देखा अभी तक? तो देर मत कीजिए – तैयार हो जाइए एक और हंसी के तूफान के लिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →