Advertisement

हनी सिंह ने इजिप्टियन मॉडल संग मनाया बर्थडे, वीडियो देख फैंस बोले -‘नई भाभी पक्की!’

यो यो हनी सिंह इन दिनों एक इजिप्टियन मॉडल के साथ वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर डेटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं।

देश के पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने मिलेनियर इंडिया टूर की जबरदस्त सफलता के बाद एक नया शोर मचा दिया है और इस बार वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वो इजिप्टियन मॉडल एम्मा बकर के साथ नजर आ रहे हैं.

हनी सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें रैपर को एम्मा का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है.वीडियो में वो उन्हें खास सरप्राइज देते हैं और साथ ही कैप्शन में एम्मा को टैग करते हुए लिखते हैं:
"जन्मदिन की शुभकामनाएं, क्लियोपेट्रा!"

क्या चल रहा है दोनों के बीच?

इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "हनी पाजी को न्यू लाइफ पार्टनर मिल गई.” वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "भाभी मिल गई.”एक और यूजर ने अपने एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए लिखा, "लगता है पाजी को पसंद आ गई है.” वहीं किसी ने हनी सिंह को 'बॉस' कहकर कमेंट किया, "बॉस की नई बेगम है.” एक फैन ने तो हनी सिंह की वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, "क्लियोपेट्रा के साथ एक वीडियो तो बनता है.”

इन कमेंट्स से साफ जाहिर होता है कि फैंस इस नए बॉन्ड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं .हालांकि, हनी सिंह या एम्मा की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

बता दें हनी सिंह ने हाल ही में मिलेनियर इंडिया टूर के ज़रिए एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया. ये टूर देश के 10 बड़े शहरों में आयोजित किया गया जैसे मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, जयपुर और कोलकाता.
हर शो में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. हनी सिंह ने अपने हिट ट्रैक्स जैसे "ब्लू आइज", "देशी कलाकार", "लव डोज" और "ब्राउन रंग" से स्टेज पर आग लगा दी.

हनी सिंह की पर्सनल लाइफ की एक झलक

यो यो हनी सिंह, जिनका असली नाम हृदेश सिंह है, म्यूजिक इंडस्ट्री में एक क्रांति लेकर आए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक से की और देखते ही देखते बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट रैपर्स में शुमार हो गए.

उनकी पर्सनल लाइफ भी कम चर्चा में नहीं रही. हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में बाद में खटास आ गई और उन्होंने 2022 में तलाक ले लिया. इस तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरीं और हनी सिंह ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर भी खुलकर बात की थी.

अब जब वो एक बार फिर लाइमलाइट में हैं, और खासकर एम्मा बकर के साथ उनकी वायरल वीडियो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या हनी सिंह को उनकी जिंदगी का नया साथी मिल गया है?
क्या ये सिर्फ एक दोस्ती है या कुछ और? क्या एम्मा बकर बनेंगी हनी सिंह की नई साथी? फैंस को इन सवालों के जवाब का बेसब्री से इंतजार है.



Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →