Hardik Pandya का पुराना अफेयर आया सामने, एक्ट्रेस बोलीं- 'हमने महीनों तक बात की...'
क्या हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता के बीच था लव कनेक्शन? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे कुछ महीनों तक चली बातचीत और क्यों नहीं बढ़ा रिश्ता आगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर जितना आक्रामक हैं, निजी जिंदगी में भी उतने ही चर्चित रहते हैं. हाल ही में वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पहले मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आईं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में उनके साथ अपने पुराने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
क्या था हार्दिक और ईशा के बीच?
ईशा गुप्ता ने बताया कि एक समय पर वो और हार्दिक बात किया करते थे. दोनों के बीच कुछ महीनों तक लगातार बातचीत होती रही. दोनों की एक-दो बार मुलाकातें भी हुईं, लेकिन ये रिश्ता किसी रोमांटिक मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.
यह भी पढ़ें
ईशा गुप्ता ने कहा -“हमने कुछ समय तक बात की थी, लेकिन ये कभी पूरी तरह डेटिंग में नहीं बदला. ये सब कुछ उस फेज तक भी नहीं पहुंच पाया,” उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि ये रिश्ता आगे बढ़ सकता है, लेकिन वक्त और परिस्थितियों ने उन्हें अलग रास्तों पर डाल दिया.
क्यों नहीं बन पाया रिश्ता?
ईशा ने अपने बयान में ये भी बताया कि उनकी और हार्दिक की सोच और जीवनशैली में बड़ा फर्क था. उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बीच वो जरूरी "कनेक्शन" नहीं था जो एक स्थायी रिश्ते के लिए जरूरी होता है.
“मुझे लगा था कि हम एक कपल बन सकते हैं, लेकिन हमारी कंपैटिबिलिटी मेल नहीं खा रही थी. शायद हम दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने थे।”
'कॉफी विद करण' विवाद ने तोड़ दी बातचीत
ईशा गुप्ता ने ये भी खुलासा किया कि हार्दिक पांड्या का कॉफी विद करण में दिया गया विवादास्पद बयान उनके रिश्ते पर सबसे बड़ा असर डाल गया.
उन्होंने कहा कि उस समय हार्दिक कई विवादों में फंसे हुए थे और उसी दौरान उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था.
“उनका उस शो पर बयान आने से पहले ही हमारी बातचीत धीरे-धीरे बंद हो गई थी. शायद ये एक संकेत था कि हमें अब आगे नहीं बढ़ना चाहिए.”
वर्तमान में हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है, वहीं ईशा गुप्ता अपने करियर में बिजी हैं. दोनों अब अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनके बीच की ये पुरानी दास्तान उनके फैंस के लिए दिलचस्प है.