Gaurav Taneja की पत्नी Ritu Rathee ने दिए विवादास्पद बयान: 'मैं अबला नहीं
फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा की पत्नी ऋतु राठी हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं। वीडियो में वह 'पति की धोखेबाजी' के आरोपों का सामना कर रही हैं, जिसे लेकर उन्होंने खुद पुष्टि की। ऋतु ने कहा कि वह अबला नहीं हैं और अपने पति की सहायता से अपने बच्चों को पालने में सक्षम हैं। इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है, जिसमें उनके प्रति समर्थन और आलोचना दोनों देखी जा रही हैं।
Follow Us:
वायरल वीडियो में ऋतु राठी ने बयां किया दर्द
उन्होंने आगे कहा,
ऋतु ने कहा, "मैं उस आदमी का सम्मान करती हूं। मैं उसे जानती हूं, और मुझे उसके सिद्धांतों के बारे में आपकी राय की जरूरत नहीं है। मैंने उसे हर परिस्थिति में देखा है। आज मैंने सीखा है कि कभी-कभी चुप्पी बहुत बड़ा अन्याय हो सकती है। अगर मैंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, तो यह किसी और के लिए बहुत बड़ी गलती हो सकती है। मैं उन आठ वर्षों को नहीं भूल सकती जो मैंने उसके साथ बिताए हैं, और इसके लिए मैं उसका सम्मान करती हूं।"
बता दें ऋतु ने अपने और गौरव के रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा कि वो अपने बच्चों को पालने में सक्षम हैं, और इसका श्रेय उनके पति को दिया। उन्होंने ये भी बताया कि हर रिश्ते में संघर्ष होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पति पर सवाल उठाए जाएं।वैसे बता दें इस विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है, जिसमें लोग ऋतु का support भी कर रहे हैं और उन पर criticism भी कर रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement