Advertisement

Kapil Sharma के शो में दोबारा वापसी करने पर Ali Asgar ने ऐसा क्या कहा, सब सुनते रह गए !

सालों बाद कपिल के शो में सुनील ग्रोवर ने भी वापस की है। एक्टर ने सालो बाद इस शो में कैमबैक किया है।द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के पहले सीज़न में सुनील ग्रोवर ने वापसी की थी। वहीं अब वो इसके दूसरे सीजन में दिखाई दिए हैं।सुनील ग्रोवर के शो में वापसी करने के बाद अब लोगों को कपिल की दादी का किरदार निभाने वाले अली अजगर याद आ रहे हैं।दरअसल लोग अली अजगर को काफ़ी मिस कर रहे हैं और चाहते हैं की वो भी सुनील की तरह इस शो में वापस आ जाएँ।

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का दूसरा सीज़न 21 सितंबर से Netflix पर स्ट्रीम हो गया है।एक बार फिर से कपिल शर्मा अपने पूराने अंदाज में ही नज़र आए।वहीं इस बार सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया।शो का पहला सीज़न 30 मार्च से शुरू हुआ था और पहले एपिसोड में रणबीर कपूर नज़र आए थे।वहीं कपिल के शो के दूसरे सीज़न में आलिया भट्ट में शिरकत की।दरअसल आलिया अपनी फ़िल्म जिगरा का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुँची थी।इस दौरान आलिया के साथ साथ करण जौहर और वेदांग रैना भी शो में पहुँचे थे।इस दौरान आलिया ने जमकर मस्ती की और राहा और रणबीर को लेकर कई खुलासे किए जो लोगों को काफ़ी पसंद आए।

सालों बाद कपिल के शो में  सुनील ग्रोवर ने भी वापस की है। एक्टर ने सालो बाद इस शो में कैमबैक किया है।द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के पहले सीज़न में सुनील ग्रोवर ने वापसी की थी। वहीं अब वो इसके दूसरे सीजन में दिखाई दिए हैं।सुनील ग्रोवर के शो में वापसी करने के बाद अब लोगों को कपिल की दादी का किरदार निभाने वाले अली अजगर याद आ रहे हैं।दरअसल लोग अली अजगर को  काफ़ी मिस कर रहे हैं और चाहते हैं की वो भी सुनील की तरह इस शो में वापस आ जाएँ।

हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अली अजगर ने कपिल शर्मा के शो वापसी पर खुलकर बात की।एक्टर ने कहा की - ये तो दर्शकों का प्यार है कि वे मुझे शो में वापस देखना चाहते हैं. मैं भगवान और दर्शकों का आभारी हूं कि उन्हें मेरा काम पसंद आया. मैं कपिल का भी थैंकफुल हूं कि मैं ऐसे शो का हिस्सा का रहा हूं, जिससे अभी मैं नहीं हूं फिर भी इतना प्यार मुझे मिलता है. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया. मैं भविष्य के बारे में नहीं जानता, लेकिन अभी मैं अपने चैट शो चड्डी बडी में व्यस्त हूं.

बता दें कि जब अली अजगर से पूछा गया की वो अपने चेट शो में कपिल शर्मा शो के दोस्तों को बुलाएँगे।तो इस पर एक्टर ने कहा की- , हां, क्यों नहीं. एक्टर ने कहा, कृष्णा अभिषेक-सुदेश लहरी, कीकू शारदा-राजीव ठाकुर को अपने शो में देखना पसंद करेंगे क्योंकि हम सभी दोस्त हैं. अगर प्लान बनाएंगे और अगर फ्यूचर में उनकी उपलब्धता और शो के लिए हमारी जरूरतें मेल खाएगी, तो हम उन्हें जरूर इनवाइट करेंगे. ये कोई दवाब वाला शो नहीं है, अगर उनकी उपलब्धता हुई और आने के लिए तैयार हुए तो क्यों नहीं.

बता दें कि अली अजगर कपिल शर्मा शो में कपिल की दादी का किरदार निभाते हैं।जब सालो पहले एक फ़्लाइट में कपिल और सुनील ग्रोवर का झगड़ा हो गया था। जब सुनील ने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था।सुनील के झगड़े के बाद अली अजगर ने भी इस शो से दूरी बना ली थी।लेकिन अब देखने वाली ये होगी की अली कपिल के शो में दोबारा दिखाई देते हैं या नहीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →