एक की सामने की बॉडी टूटी, दूसरे के विंग के उड़े परखच्चे… न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर आपस में टकराए प्लेन, Video Viral
न्यूयॉर्क में एक एयरपोर्ट पर दो प्लेन आपस में टकरा गए हैं. लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार, 1 अक्टूबर की शाम (स्थानीय समयानुसार) को दो डेल्टा रिजनल जेट रनवे पर लाते समय कम गति पर टकरा गए.
Follow Us:
अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक बड़ी खबर है जहां एक एयरपोर्ट पर दो प्लेन आपस में टकरा गए हैं. न्यूज एजेंसी ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार, 1 अक्टूबर की शाम (स्थानीय समयानुसार) को दो डेल्टा रिजनल जेट रनवे पर लाते समय कम गति पर टकरा गए.
घटना की जानकारी देते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो ने बताया कि, एक विमान का दाहिना पंख दूसरे विमान के अगले हिस्से से टकरा गया. रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा ने कहा कि एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आई है और किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. पोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इस रिपोर्ट के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया है कि, "उनके दाहिने विंग ने हमारी नोज (प्लेन का सबसे आगे का हिस्सा) काट दी और कॉकपिट, हमारी विंडस्क्रीन और ... यहां हमारी कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है."
CBS न्यूज ने बताया कि उनका एक प्लेन DL5047 में था, जो चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आ रहा था. जब विमान न्यूयॉर्क में उतरने के बाद टैक्सी ले रहा था (यानी उसे एक रनवे पर लाया जा रहा था), तो उसकी एक विंग दूसरे डेल्टा क्षेत्रीय जेट की चपेट में आ गयई, जिससे वह टूट गया.
न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे पर दो डेल्टा विमान आपस में टकरा गए, जिससे एक विमान का पंख अलग हो गया. देखें वीडियो #newyorkcity #laguardiaairport
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 2, 2025
(Source: CBS News) pic.twitter.com/NwYRb40xCD
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट पर यह पहली नहीं घटना है. यह हाल के महीनों में लागार्डिया एयरपोर्ट में हुई घटनाओं की एक लंबी लिस्ट में शामिल हो गई है. लगातार हो रही घटनाएं सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा रही हैं. मार्च में, लैंडिंग के प्रयास के दौरान एक डेल्टा विमान का पंख रनवे से टकरा गया था. इसपर भी जांच बैठाई गई थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें