Advertisement

Elvish Yadav ने Karan Veer Mehra की जीत को बताया धोखा, कहा- 'पाकिस्तान से...'

बिग बॉस 18 के धमाकेदार सीजन के बाद, जहां करणवीर मेहरा ने जीत दर्ज की, वही इस जीत पर कई सवाल उठ रहे हैं। शो के विजेता करणवीर मेहरा अब एल्विश यादव के पॉडकास्ट में आए, जहां उनके साथ बातचीत के दौरान कड़ी रोस्टिंग और तीखे सवालों का सामना किया।

‘बिग बॉस 18’ ने दर्शकों को हर हफ्ते कुछ नया और रोमांचक दिया, और इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे करणवीर मेहरा ने आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम कर सबको चौंका दिया। जहां रजत दलाल, विवियन डीसेना जैसे बड़े नाम इस सीजन के कंटेस्टेंट थे, वहीं करणवीर ने अपनी स्ट्रैटेजी और खेल से सभी को मात दी। बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा इन दिनों सुर्खियों में हैं, और हाल ही में वो एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए, जो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

एल्विश को करणवीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एल्विश यादव के पॉडकास्ट में करणवीर मेहरा ने न सिर्फ अपनी जीत को लेकर बात की, बल्कि शो के वोटिंग सिस्टम और स्क्रिप्टेड होने के सवालों पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी। पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने करणवीर की जीत पर सवाल उठाया और यहां तक कह दिया कि क्या पाकिस्तान से वोट आए थे? इस पर करणवीर ने चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "नहीं, हिंदुस्तान से ही आए थे।"

एल्विश ने शो की वोटिंग प्रक्रिया पर भी सवाल खड़ा किया और कहा, “हमने तो पूरा जोर लगा दिया था, उधर से दूसरे वालों ने भी किया था, लेकिन बीच में बैठा कोई और था, जिसने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। करणवीर, आपको क्या लगता है कि आपको किसने वोट किया?” करणवीर ने इसके जवाब में मजेदार अंदाज में कहा कि उन्हें ऐसा कोई फायदा नहीं हुआ, जहां पैसे लेकर वोट डाले गए हों। उन्होंने कहा, “जो लोग विवियन या रजत को सपोर्ट करते थे, वो क्या सिर्फ पैसे लेकर वोट दे रहे थे? मैं तो उसी को वोट करता हूं जो मुझे पसंद आता है। अगर किसी ने पैसे लिए तो इंक्वायरी बिठाओ।”
करणवीर की हाजिरजवाबी
करणवीर की इस बेबाकी और हाजिरजवाबी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया है। पॉडकास्ट में उनके जवाबों ने दर्शकों को हंसी में डाल दिया और साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी साफ दिखा। करणवीर ने खुलकर अपनी बात रखी और शो को लेकर अपनी राय दी, जिससे ये साफ हो गया कि उन्होंने अपनी जीत को सही तरीके से हासिल किया।

बिग बॉस 18 में विजेता बनने के बाद करणवीर मेहरा ने दर्शकों को ये दिखा दिया कि जीत केवल वोटिंग पर निर्भर नहीं होती, बल्कि खेल की सही रणनीति  भी अहम भूमिका निभाते हैं। अब उनके फैंस और दर्शक बेसब्री से उनकी अगली प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं, साथ ही इस पॉडकास्ट ने करणवीर को एक अलग ही लाइमलाइट दे दी है ।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE