Disha Vakani ने 'बिग बॉस 18' का 65 करोड़ का ऑफर ठुकराया, क्या है असली वजह?
दिशा वकानी, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रिय दयाबेन हैं, को 'बिग बॉस 18' में शामिल होने के लिए 65 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर मिला। हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिससे फैंस हैरान रह गए। जानें इस फैसले के पीछे की असली वजह और दिशा का आगे का प्लान क्या है!
Follow Us:
इन सब के बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है ।खबरें है कि दिशा वकानी, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मशहूर दयाबेन का किरदार निभाती थी , उनको भी बिग बॉस के लिए ऑफर मिला था। दिशा ने 2017 में शो को मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद छोड़ दिया था और तब से उन्होंने इसे फिर से नहीं जॉइन किया। कहा जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए 65 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। ये बिग बॉस मेकर्स द्वारा किसी भी सेलिब्रिटी को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को कई बार बिग बॉस का ऑफर दिया गया है, लेकिन हर बार उन्होंने मना कर दिया। इस बार भी दिशा ने ये मौका गंवाने का फैसला किया, जिससे उनके फैंस को disappointment हुआ है।
बता दें बिग बॉस 18 का प्रीमियर रात 9 बजे होगा, और सलमान खान एक बार फिर से शो की मेज़बानी करेंगे। फैंस को इस बार भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और काफी तड़का देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे शो की On Air डेट नजदीक आ रही है, फैंस में Excitement बढ़ती जा रही है कि कौन-कौन से सितारे इस बार दर्शकों को एंटरटेनमेंट करेंगे।खेर बिग बॉस 18 की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement