Advertisement

Diljit Dosanjh ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, एक घूंट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

लंदन में दिलजीत दोसांझ ने पी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक घूंट की इतनी कीमत कि दिलजीत बोले – "इतने में तो इंडिया में शादी हो जाए!" जानिए इस मज़ेदार किस्से की पूरी कहानी.

28 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:18 PM )
Diljit Dosanjh ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, एक घूंट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ सिर्फ अपनी आवाज और एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने यूनिक अंदाज और मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं.इस बार दिलजीत चर्चा में हैं लंदन की एक बेहद खास और महंगी कॉफी को लेकर, जिसे उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दुनिया से शेयर किया.

कॉफी या कला? दिलजीत का सुनहरा अनुभव

हाल ही में दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो लंदन के एक लग्जरी कैफे में बैठे नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट, डार्क शेड्स और उनका usual swag — सब कुछ ऑन पॉइंट था. लेकिन ध्यान सबका उस कॉफी पर था, जो न केवल देखने में शानदार थी, बल्कि उसकी कीमत भी सुनने लायक थी.
कॉफी का नाम था "जापान टाइपिका नेचुरल", जो जापान के ओकिनावा क्षेत्र में उगाई जाती है. ये कॉफी अपने 'fruity notes' और हल्की acidity के लिए जानी जाती है. इसे "दीपली जूसी" कहा गया है मतलब हर घूंट में रस और स्वाद का गहरा अहसास.

7,000 रुपये का एक घूंट?

दिलजीत ने अपने ह्यूमर का तड़का लगाते हुए कहा, "इतनी महंगी कॉफी है, तो स्वाद भी सोने जैसा होना चाहिए. हर घूंट का हिसाब लग रहा है!"
बता दें जैसे ही वो इसकी कीमत पर नजर डालते हैं, वो चौंक जाते हैं. हंसते हुए कहते हैं,"अरे! ये तो इंडिया के ₹31,000 से भी ज्यादा की है!" और फिर अपने मजाकिया अंदाज में बोलते हैं,"इतने पैसे ले रहे हैं, फिर भी सब कुछ नाप-तौल कर डाल रहे हैं!"उसके बाद उन्होंने कहा -, "कॉफी तो बढ़िया है, लेकिन साथ में कोई लड्डू या बूंदी भी दे देते तो मजा आ जाता"

इस अनोखी कॉफी को बनाने की प्रक्रिया भी देखने लायक थी. सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में, गर्म पानी को बारीकी से नापा गया और धीमे-धीमे फिल्टर से होकर कॉफी निकाली गई. हर स्टेप एक रिचुअल जैसा लगा मानो कोई परफॉर्मेंस हो रही हो. आखिर में कॉफी एक ट्रांसपेरेंट काराफ से सुनहरे कप में परोसी गई, जिसे दिलजीत ने स्टाइल से उठाया और इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा —
"लंदन की सबसे महंगी कॉफी, पी ली... अब लंगर चले चलिए!"


फैंस का प्यार और सेलेब्स का रिएक्शन

वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर जैसे बाढ़ आ गई. कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स ने साबित कर दिया कि दिलजीत का ये ह्यूमर और क्लास का मेल फैंस को खूब पसंद आया.
ब्रिटिश कॉमेडियन जेमी लेवर समेत कई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया.

बता दें दिलजीत दोसांझ का ये एक्सपीरियंस सिर्फ एक कॉफी तक सीमित नहीं था, बल्कि ये उनकी उस शख्सियत का हिस्सा है जो लग्जरी को भी इंसानियत और ह्यूमर से जीता है.
चाहे एयरपोर्ट लुक हो, चाहे मिशेलिन स्टार रेस्टोरेंट की डिश दिलजीत हर जगह अपने दिल वाला टच लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें