Advertisement

क्या दीपिका पादुकोण ने 'स्पिरिट' की कहानी लीक कर दी? डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का भड़का गुस्सा

बॉलीवुड फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चल रहे विवादों में नया मोड़ आया है. दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर तीखा पोस्ट लिखकर गुस्सा जताया है. जानिए क्या है इस विवाद की पूरी कहानी और आने वाले अपडेट्स.

भारतीय सिनेमा में जब बड़े नाम एक साथ जुड़ते हैं, तो फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं रहती वो एक इवेंट बन जाती है. प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' भी ऐसी ही एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो हाल ही में एक बड़े कास्टिंग बदलाव के चलते चर्चा में आ गई है.

जहां पहले ये कंफर्म था कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, वहीं अब इस प्रोजेक्ट से उनका नाम हट चुका है. उनकी जगह 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. इस बदलाव को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है, खासकर जब निर्देशक वांगा का एक तीखा सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया.

क्या हुआ था? बदलाव के पीछे की कहानी

पिछले कुछ हफ्तों से इंडस्ट्री में अफवाहें चल रही थीं कि दीपिका और फिल्म की टीम के बीच कुछ मुद्दों को लेकर अनबन चल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने फिल्म के लिए कुछ शर्तें रखी थीं —
तय समय (8 घंटे) से अधिक काम न करना

अन्य कलाकारों से ज्यादा फीस की मांग

तेलुगु डायलॉग्स से परहेज

और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक, ये शर्तें निर्देशक और प्रोडक्शन टीम को मंजूर नहीं थीं और यही वजह रही कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया.

सोशल मीडिया पर संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट

दीपिका के फिल्म से बाहर होने के कुछ ही दिन बाद, संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स  पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसने बवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने लिखा:
“जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा NDA होता है. लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति का खुलासा किया है जो आप हैं, एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर निकालना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है?”

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा:
“एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों की मेहनत लगाई है. लेकिन तुम्हें ये ना समझ आया और ना ही कभी आएगा. अगली बार पूरी कहानी कहना, क्योंकि अब फर्क नहीं पड़ता. #dirtyPRgames
मुझे ये कहावत बहुत पसंद है — खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे.”
हालांकि वांगा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर्स और फैंस का मानना है कि ये निशाना दीपिका पादुकोण की ओर था. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके बयान को “मिसोजिनिस्टिक” भी बता रहे हैं, जबकि कुछ ने फिल्ममेकर के पक्ष में भी आवाज उठाई.

 तृप्ति डिमरी की एंट्री

दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट करना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था, लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स इसे एक फ्रेश और बोल्ड मूव मान रहे हैं. तृप्ति ने ‘बुलबुल’, ‘काला’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी सशक्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है.उनकी जोड़ी प्रभास के साथ पहले कभी नहीं देखी गई, जिससे 'स्पिरिट' को एक नई डायनामिक मिल सकती है.

‘स्पिरिट’ से क्या उम्मीदें हैं?
'स्पिरिट' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो वांगा के सिग्नेचर स्टाइल – इमोशनल टेंशन, ग्रे कैरेक्टर्स और सघन सिनेमैटिक अप्रोच – को आगे बढ़ाने वाली है.हालांकि फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कास्टिंग विवाद ने फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →