Advertisement

Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत-तृप्ति के प्यार का समाज बना दुश्मन, ट्रेलर देख फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी में दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया गया है.

12 Jul, 2025
( Updated: 12 Jul, 2025
11:39 AM )
Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत-तृप्ति के प्यार का समाज बना दुश्मन, ट्रेलर देख फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए

धड़क 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. काफी दिनों से फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ है. 

धड़क 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़
अूब फाइनली सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.  फिल्म की कहानी में दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया गया है.  

धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म में आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है.  फिल्म के ट्रेलर में प्रेमकहानी की एक झलक देखने को मिल रही है. अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए यही फिल्म की थीम बताई जा रही है.

ट्रेलर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे!
फिल्म में दोनों पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. चंद मिनटों के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. लोगों को फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आ रहा हैं, लोग जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Finally tripti is back in her Laila Majnu era...... And movies like dhadak 2 and saiyaara make me feel that og bollywood is back...!!

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Finally a movie in which both actors are equally talented

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Today saw two tarilers..... Son Of Sardar 2 and DHADAK 2. I really think Dhadak 2 will work and will be successful !!!!!!

वहीं एक और यूजर ने लिखा, The trailer seems promising.. Hope to see a good bollywood movie after long time

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Goosebumps.... literally better than part-1...both actors are awesome

धड़क 2 पर क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी?
बता दें कि कुछ दिनों एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि इसने उन्हें अपनी जड़ों को तलाशने का मौका दिया. सिद्धांत ने कहा, "मैं सबसे पहले रिलीज की तारीख बताना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि करण इसे देख रहे होंगे. लेकिन हां, हमने वाकई में एक मजबूत और जड़ों से जुड़ी फिल्म बनाई है. आम तौर पर मुझे शहरी कैरेक्टर के लिए संपर्क किया जाता है, लेकिन मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बलिया से आता हूं और यह पहली बार है, जब मैं इस तरह के जॉनर को आजमा रहा हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है, जिसमें बहुत कमाल की को-एक्ट्रेस तृप्ति हैं. काश मैं और भी कुछ शेयर कर पाता, लेकिन अभी के लिए मैं ट्रेलर को ही बोलने दूंगा. यह इस साल बहुत जल्द रिलीज होगा. उम्मीद है कि ऐसा होगा.”

ये 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' का निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है. यह फिल्म 2018 की फिल्म 'धड़क' की सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म निर्माण से धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा, उमेश बंसल, मीनू अरोड़ा और अदार पूनावाला जुड़े हुए हैं.

कब रिलीज़ होगी धड़क 2?
सिद्धांत और तृप्ति के साथ, आगामी फिल्म में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, प्रियांक तिवारी, अमित जाट, मयंक खन्ना और अश्वंत लोधी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'धड़क 2' फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की पिछली फिल्में
सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार 'युधरा' में देखा गया था, जहां उन्होंने सार्थक खुराना और मालविका मोहनन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. दूसरी ओर, तृप्ति डिमरी को हाल ही में कार्तिक आर्यन-स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. जहां  'युधरा' बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरहसे फ़्लॉप साबित हुई थी. वहीं 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफ़िस पर रिक़ॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही थी. खैर देखने वाली बात तो अब .ये होगी की धड़क 2 बॉक्स ऑफ़िस पर चल पाएगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें