Advertisement

सना खान और संभावना सेठ के बीच बुर्का विवाद पर बढ़ी सोशल मीडिया में बहस

सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए दबाव डालती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद यूजर्स ने सना को जमकर ट्रोल किया, और कुछ ने इसे गैर-मुस्लिमों पर बुर्का पहनाने की कोशिश बताया।

एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से अलविदा ले चुकीं एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपने एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को रमजान के दौरान बुर्का पहनने के लिए  बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया पैदा की है, जहां कई यूजर्स सना खान को ट्रोल कर रहे हैं।

रौनक-ए-रमजान शो के दौरान हुई थी ये घटना

बता दें सना खान अब शोबिज की चकाचौंध से दूर यूट्यूब पर अपना नया शो "रौनक-ए-रमजान" लेकर आ रही हैं। हाल ही में संभावना सेठ इस शो पर शिरकत करने पहुंची थीं, जहां दोनों के बीच हुई बातचीत का ये वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सना खान संभावना सेठ को बार-बार बुर्का पहनने के लिए कह रही हैं, जबकि संभावना इसे लेकर असहज नजर आ रही हैं। सना उनसे कह रही हैं, "तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है? थप्पड़ चाहिए? दुपट्टा कहां है तेरा? दुपट्टा लाओ, बुर्का लाओ, संभावना को बुर्का पहनाओ।"

सोशल मीडिया पर बवाल

संभावना सेठ ने सना की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी सिचुएशन बताई। संभावना ने कहा कि पिछले कुछ समय में उनका वजन 15 किलो बढ़ गया है, जिसके कारण कोई भी कपड़ा उन्हें फिट नहीं आ रहा। वो यह भी कहती हैं, "जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, वो मेरे कपड़ों को नहीं, मुझे देखेंगे।" इस पूरी बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर सना खान को आलोचना का सामना करना पड़ा। यूजर्स का कहना है कि किसी गैर-मुस्लिम को बुर्का पहनने के लिए मजबूर करना सही नहीं है।

सना खान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

इस वीडियो के वायरल होते ही सना खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "तू मुस्लिम है, वह नहीं।" वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "तुम लोग हर किसी को जबरदस्ती बुर्का क्यों पहनाते हो?" इसके अलावा कई यूजर्स ने ये भी कहा कि सना को किसी को भी अपने हिसाब से कपड़े पहनने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए।


सना खान का फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेना

सना खान ने 2020 में शोबिज को अलविदा कहा था और मुस्लिम धर्म की राह अपनाई। उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया और अब वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। सना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज डिलीट कर दी थीं और एक नया जीवन शुरू किया था।

खैर सना खान और संभावना सेठ के बीच की ये बातचीत सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गई है। जबकि सना के फैंस इसे एक मजाक मान रहे हैं, वहीं अन्य यूजर्स ने इसे एक गलत इग्ज़ैम्पल मानते हुए सना की आलोचना की है। इस मामले ने एक बार फिर ये साबित किया है कि आजकल सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातें भी बड़े विवाद का रूप ले सकती हैं।




Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →