Advertisement

बिग बॉस फेम अनुराग डोभाल ने रचाई शादी, रितिका संग लिए सात फेरे, देखें खूबसूरत पल के PHOTOS

बिग बॉस फेम UK07 Rider अनुराग डोभाल ने रितिका चौहान से शादी की. देखें वेडिंग फोटोज़, संगीत सेरेमनी और खास पलों की झलक यहां.

फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस 17’ के एक्स कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल, जिन्हें UK07 Rider के नाम से जाना जाता है, अब ऑफिशियली शादीशुदा हो गए हैं. उन्होंने अपनी लंबे समय से रिलेशनशिप में रही पार्टनर रितिका चौहान के साथ सात फेरे लेकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है.

इस खूबसूरत जोड़ी ने हाल ही में एक बेहद निजी और सादे समारोह में शादी की, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. इस खास मौके पर ‘बिग बॉस 17’ की को-कंटेस्टेंट और उनकी अच्छी दोस्त आयशा खान भी उपस्थित रहीं. आयशा ने कपल की एक प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें अनुराग घुटनों के बल बैठकर रितिका को देख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप दोनों को जिंदगीभर की खुशियों की शुभकामनाएं. ऊपरवाला हमेशा साथ रखे.”

 वेडिंग लुक्स ने मचाई धूम

शादी में अनुराग ने क्लासिक व्हाइट शेरवानी पहन रखी थी, जिसमें वो बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं, रितिका पारंपरिक लाल लहंगे में एकदम रॉयल लुक में नज़र आईं. दोनों की केमिस्ट्री और स्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

संगीत सेरेमनी भी रही चर्चा में

इस शादी से पहले दोनों की संगीत सेरेमनी भी काफी चर्चा में रही. ब्लैक आउटफिट में अनुराग और पर्पल लहंगे में रितिका ने ना सिर्फ डांस किया, बल्कि एक खूबसूरत केक कटिंग मोमेंट भी फैंस के साथ शेयर किया. वीडियो में अनुराग ने लिखा, “आज के बाद तुम हमेशा मेरी रहोगी.”

5 मार्च को हुई थी सगाई

गौरतलब है कि अनुराग और रितिका ने इसी साल 5 मार्च को सगाई की थी. इंगेजमेंट से जुड़े वीडियोज़ और फोटोज़ को देखकर फैंस पहले ही समझ चुके थे कि ये रिश्ता जल्द ही शादी में बदलेगा. अब उस रिश्ते को उन्होंने एक नई शुरुआत दे दी है.

UK07 Rider का सफर और फैनबेस
अनुराग डोभाल सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि वो एक यूथ आइकन हैं जिनकी पहचान है उनकी लग्जरी कारों, बाइक्स और धांसू ट्रैवल व्लॉग्स से. ‘बिग बॉस 17’ में उनकी जर्नी थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन उन्होंने अपनी सच्ची दोस्ती के लिए खूब सराहना पाई. खासतौर पर आयशा खान के साथ उनकी बॉन्डिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

अनुराग और रितिका की शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि उन लाखों फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट है जो उन्हें फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर ये प्यार और भरोसे की कहानी सबके लिए एक मिसाल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE