Bigg Boss 18: घर में छिड़ा बवाल और हुआ Avinash का Eviction !
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन देखने को मिला, जिसमें अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर दिया गया। बिग बॉस ने घरवालों को राशन के लिए दो सदस्यों को जेल में डालने या एक को बेघर करने का मुश्किल विकल्प दिया। टास्क के दौरान अविनाश और चुम दरांग के बीच गरमा-गरमी हुई, जिससे माहौल और भी tense हो गया। क्या अविनाश का एविक्शन सच में अंतिम है या उन्हें कोई सीक्रेट टास्क दिया जाएगा? जानें सभी अपडेट्स
Follow Us:
चुम के साथ विवाद
इस बीच, चुम कोशिश करती हैं कि अरफीन को शांत करें, लेकिन अविनाश उन्हें बीच में ना पड़ने के लिए कह देते हैं। इस पर चुम भड़क जाती हैं और कहती हैं, "हम बोल रहे हैं, लेकिन तुम सुन कहां रहे हो!" माहौल गरम होता जा रहा है, और इसी के चलते चुम के मुंह से कुछ अपशब्द निकल जाते हैं। अविनाश इस बात पर और भी नाराज हो जाते हैं और उनकी प्रतिक्रिया को देखकर सभी घरवाले उन्हें नॉमिनेट करने का फैसला लेते हैं।
अविनाश के इस बर्ताव को देखकर रजत दलाल कहते हैं, "हमने जो रास्ता नहीं चुना था, वो सही नहीं था, लेकिन अविनाश का ये बिहेवियर देखकर लगता है कि हमें वही रास्ता चुनना पड़ेगा। हमारे पास 10 वोट हैं, जो उनके एलिमिनेशन के फेवर में हैं।" ये सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स सोच में पड़ जाते हैं कि अब क्या होगा।
क्या अविनाश होंगे बेघर?
इसके बाद, बिग बॉस अपना फैसला सुनाते हैं और अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर देते हैं। उनकी दोस्त ईशा और ऐलिस इस खबर को सुनकर चौंक जाती हैं और उन्हें यह यकीन नहीं होता कि अविनाश सच में बाहर जा रहे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि क्या अविनाश वाकई में घर से बाहर चले गए हैं या फिर उन्हें कोई सीक्रेट टास्क दिया गया है। इस हफ्ते कुल 10 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, और टेंशन बढ़ती जा रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement