Advertisement

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने मां की गोद में सिर रखकर रोते हुए शेयर किया दर्द, फैंस का मिला Mixed Response

Bigg Boss 18 में रजत दलाल एक इमोशनल मोमेंट में अपनी मां के सामने फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। उन्होंने अपने दर्द और परेशानियों का खुलासा किया, जिससे उनके फैंस की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ दर्शकों ने उनकी भावनाओं को समझा, जबकि अन्य ने इसे शो का ड्रामा माना।

04 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:41 PM )
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने मां की गोद में सिर रखकर रोते हुए शेयर किया दर्द, फैंस का मिला Mixed Response
सलमान खान का फेमस और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।  शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जिसके कारण घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया है। पिछले दिनों शो में कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एंट्री मार चुके हैं, जिनमें चाहत पांडे की मां, अविनाश मिश्रा की मां, विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली और शिल्पा शिरोडकर की बेटी अनुष्का शामिल हैं। अब बिग बॉस 18 में चुम दरांग की मां और रजत दलाल की मां भी शो में एंट्री लेने वाली हैं, जिससे घर का माहौल और भी गर्मा जाएगा।

एक हालिया वीडियो में रजत दलाल को अपनी मां के पास फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया है। वीडियो में रजत अपनी मां की गोदी में सिर रखकर बिलख-बिलखकर रो रहे हैं। इस दौरान रजत कहते हैं, "मैं ये चीजें खाता रहता हूं, कोई भी कुछ भी डाल देता है। सालों से साबित कर रहा हूं, लेकिन फिर भी कुछ नहीं होता। रातों को नींद भी सही से नहीं आती, अब तो और भी नहीं आती।" रजत और भी भावुक होकर कहते हैं, "मन करता है कभी-कभी गलत रास्ते पर चला जाऊं, लेकिन अगर परिवार नहीं होता, तो आज मैं कहीं और ही होता।"


रजत की ये बातें सुनकर उनकी मां की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। ये सीन शो में एक इमोशनल पल बना, जिसे देखकर दर्शक भी चौंक गए। रजत के शब्द उनके अंदर छिपी दर्द और परेशानियों को बयां करते हैं, जो दर्शकों को दिल छू लेने वाले लगते हैं,जबकि अन्य ने इसे शो का ड्रामा माना।


बता दें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब बहुत करीब है और शो में टॉप 5 में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी मुकाबला जारी है। करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच इस बार ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर हो रही है। अब देखना होगा कि इन सभी में से कौन से कंटेस्टेंट टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हैं और कौन जीतता है Bigg Boss 18 की ट्रॉफी।

ये शो अब अपने क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है और फैमिली वीक ने घरवालों के बीच की मुश्किलों और इमोशन्स को और भी बढ़ा दिया है। अब हर किसी को ये जानने की एक्साइटमेंट है कि ग्रैंड फिनाले तक कौन सी नई ड्रामा और इमोशनल पल सामने आएंगे।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें