Advertisement

Bigg Boss 18: Nia Sharma ने फैंस को दिया बड़ा झटका, प्रीमियर पर फैंस को किया निराश

निया शर्मा ने Bigg Boss 18 के प्रीमियर वाले दिन अपने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, जिससे उनके फैंस निराश हैं। निया ने अपने प्रशंसकों के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने इस हाइप को एंजॉय किया, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि ये सब शो की प्लानिंग थी। जानिए निया के इस फैसले का क्या असर पड़ेगा उनके फैंस पर!

06 Oct, 2024
( Updated: 06 Oct, 2024
01:42 PM )
Bigg Boss 18: Nia Sharma ने फैंस को दिया बड़ा झटका, प्रीमियर पर फैंस को किया निराश
सलमान खान का हिट रियलिटी शो "बिग बॉस 18" आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है, और इस बार के सीजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के न होने की खबर ने फैंस को निराश किया है। पहले से ही उनके शो में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन अब निया ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगी।

निया शर्मा ने मांगी माफी

निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "उन सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहूंगी जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं सचमुच इस बेहिसाब सपोर्ट, प्यार और हाइप के लिए आपका शुक्रिया कहना चाहती हूं।" उन्होंने आगे कहा कि इस हाइप ने उन्हें एहसास कराया कि उन्होंने पिछले 14 वर्षों में क्या कमाया है। निया ने स्पष्ट किया कि यह सब कुछ उनकी गलती नहीं थी, बल्कि शो की प्लानिंग का हिस्सा था।



क्या है शो की प्लानिंग?
बिग बॉस के मेकर्स ने निया शर्मा के नाम को लेकर जो बज बनाया था, वो असल में एक पब्लिसिटी स्ट्रेटेजी का हिस्सा था। खबरी नामक प्लेटफॉर्म ने बताया कि निया का नाम सिर्फ एक शोर मचाने के लिए लिया गया था, जैसे कि पिछले सीजन में हर्ष और भारती के साथ किया गया था। ऐसे में ये साफ हो गया है कि निया का शो में न होना उनके फैंस के लिए निराशा का कारण है, लेकिन ये भी एक मार्केटिंग ट्रिक थी।
फाइनल कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 18 में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में निया शर्मा के अलावा कुछ अन्य चर्चित हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं।
शहजादा धामी: एक नए और युवा चेहरे के रूप में ये कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेगा, और उसके फैंस को उसकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतज़ार है।

चाहत शर्मा: अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए जानी जाने वाली चाहत भी इस सीजन का हिस्सा होंगी।

नायरा बनर्जी: एक और  फेमस एक्ट्रेस, जो अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, भी इस सीजन में शामिल होंगी।

अविनाश मिश्रा: एक उभरता हुआ सितारा जो अपनी चुलबुली प्रकृति के लिए जाना जाता है।


इस सीजन की थीम "Past, Present और Future" है, जिससे शो में ड्रामा और रोमांच का तड़का लगने वाला है। दर्शकों को इन कंटेस्टेंट्स के बीच की मस्ती और झगड़े देखने को मिलेंगे, जो बिग बॉस का असली मज़ा है।बिग बॉस 18 को लेकर फैंस के बीच उम्मीदें बहुत ऊंची हैं, लेकिन निया शर्मा की गैरमौजूदगी ने थोड़ा मायूस किया है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
दशकों से चल रहे नेक्सस का भंडा फूटा, लेकिन फिर भी किसी को हिंदू लड़कियों की परवाह नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें