Advertisement

Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ बनने के बाद चुम दरांग की मुश्किलें बढ़ीं, बिग बॉस ने क्यों किया फायर?

Bigg Boss 18 में चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ बनने का मौका मिला, लेकिन उनका ये सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। राशन टास्क के दौरान बिग बॉस के आदेश का पालन न करने पर चुम को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। बिग बॉस ने गुस्से में आकर उन्हें ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से फायर कर दिया, और सभी घरवालों को भी डांटा। जानें क्या हुआ था पूरी घटना के बाद।

25 Dec, 2024
( Updated: 25 Dec, 2024
06:10 PM )
Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ बनने के बाद चुम दरांग की मुश्किलें बढ़ीं, बिग बॉस ने क्यों किया फायर?
बिग बॉस 18 के घर में ‘टाइम गॉड’ बनने का एक नया ट्विस्ट देखने को मिला जब श्रुतिका राज ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को यह पद सौंपा। लेकिन जैसे ही चुम दरांग ‘टाइम गॉड’ बनीं, उनका यह फैसला घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। बिग बॉस ने चुम को एक घंटे के भीतर इस पद से हटा दिया, और इसी दौरान उन्हें कड़ी फटकार भी सुननी पड़ी।

टाइम गॉड का पद और राशन का टास्क

श्रुतिका ने करणवीर और चुम को ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए चुना था, लेकिन करणवीर ने इस मौके से पीछे हटते हुए चुम को यह जिम्मेदारी दे दी। इसके बाद चुम ने इस टास्क के तहत घरवालों के राशन का बजट खर्च कर दिया, और सभी घरवालों को सिर्फ एक नींबू दिया। हालांकि चुम दरांग को घरवाले पसंद करते हैं, लेकिन उनके इस फैसले से सभी घरवाले नाराज हो गए।

बिग बॉस की सख्ती

जैसे ही चुम दरांग 'टाइम गॉड' बनीं, बिग बॉस ने आदेश दिया कि राशन को स्टोर रूम में रखना होगा, लेकिन सारा आरफीन खान और बाकी घरवाले इस आदेश की अनदेखी करते हुए राशन छुपाने लगे। चुम, जो अब तक ‘टाइम गॉड’ थीं, अपनी इस स्थिति का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाईं और घरवालों को रोकने में नाकाम रहीं। इससे बिग बॉस और भी नाराज हो गए और उन्होंने चुम को फटकार लगाई।

चुम का जवाब और बिग बॉस का गुस्सा

जब बिग बॉस ने चुम दरांग से पूछा कि क्यों वह घरवालों को आदेश का पालन नहीं करा पा रही हैं, तो चुम ने जवाब दिया कि वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करना चाहती। इस पर बिग बॉस और अधिक गुस्से में आ गए और उन्होंने चुम को ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से हटा दिया। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को भी डांट लगाई, क्योंकि उन्होंने उनके आदेश का पालन नहीं किया था।

आगे क्या होगा?

बिग बॉस के इस फैसले के बाद घरवालों के बीच की स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले बिग बॉस के आदेशों का पालन करते हैं या फिर और भी बवाल होता है।बिग बॉस 18 में ऐसे ड्रामा और ट्विस्ट की उम्मीद हमेशा रहती है। आने वाले एपिसोड्स में और भी कड़ी टक्कर और मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।


Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें