Advertisement

‘बैटलग्राउंड’ से निकाले गए तो बौखलाए आसिम रियाज, सोशल मीडिया पर भड़के

आसिम रियाज एक बार फिर विवादों में हैं. फिटनेस रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से झगड़े के चलते बाहर किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए शो और मीडिया पर निशाना साधा है.

बिग बॉस 13 से चर्चा में आए रैपर और मॉडल आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह बना है फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड', जहां झगड़े के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. शो से बाहर निकलने के बाद अब आसिम ने सोशल मीडिया पर एक तीखा रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने मीडिया और शो के मेकर्स पर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया पर फूटा आसिम का गुस्सा

रविवार को आसिम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए अपनी बात साफ-साफ रखी. उन्होंने लिखा:
“बिकी हुई मीडिया की कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती है, वो सिर्फ एक रेट कार्ड की तरह है. उन्हें जो कहा जाए, वही करते हैं. मैं जब फैसला करता हूं तब चलता हूं. चिल्लाते रहो, बाहर फेंक दिया गया. मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल बदल गया. अगली हेडलाइन? इसे काउंट करें.”
आसिम के इस ट्वीट से साफ है कि वो शो से निकाले जाने को लेकर नाराज़ हैं और उन्हें लगता है कि पूरी कहानी एक तय स्क्रिप्ट के तहत चल रही थी.

क्या है विवाद की वजह?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में आसिम रियाज, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ बहस करते नजर आए. सिर्फ बहस ही नहीं, शो के दौरान आसिम और रुबीना के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि बाद में अभिषेक मल्हान से भी उनकी बहस हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विवादों के चलते शो के मेकर्स ने आसिम को बाहर कर दिया.

पहले भी रह चुके हैं विवादों में

ये पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज किसी शो से बाहर हुए हैं. इससे पहले भी वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन वहां भी टास्क को लेकर उन्होंने होस्ट रोहित शेट्टी से बहस कर ली थी. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.

बता दें आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है, लेकिन विवादों में पड़ने की उनकी आदत से कई बार उनकी प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचा है. 'बिग बॉस' से पहचान बनाने वाले आसिम के लिए ऐसे विवाद बार-बार सुर्खियों में तो लाते हैं, लेकिन करियर को दिशा में ले जाना मुश्किल बना देते हैं.

वैसे आसिम रियाज का 'बैटलग्राउंड' से बाहर होना और फिर उस पर सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाना, एक बार फिर उनके गुस्सैल और विवादों में रहने वाले नेचर को दिखाता है. अब देखना ये है कि ये सब उनके करियर पर अच्छा असर डालेगा या बुरा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE