Advertisement

अनुपमा में आर्यन और माही की चालों से मचेगा धमाल, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट!

सीरियल अनुपमा में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट। आर्यन अब प्रेम से बदला लेने के लिए माही को अपने जाल में फंसा रहा है, वहीं माही भी कोठारी परिवार की बहू बनने का सपना देख रही है। दूसरी ओर अनुपमा को ईशानी की चोरी की साजिश का पता चलता है। जानिए आगे क्या होगा अनुपमा की इस दिलचस्प कहानी में।

16 Apr, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
11:30 PM )
अनुपमा में आर्यन और माही की चालों से मचेगा धमाल, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट!
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों जबरदस्त मोड़ ले रही है. हर एपिसोड में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, और अब शो की कहानी एक और बड़े ड्रामे की ओर बढ़ रही है.
शो में दिखाया गया है कि आर्यन लगातार पराग के करीब आने की कोशिश कर रहा है. वहीं प्रेम को ये सब बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा. जब प्रेम पराग के लिए खाना लेकर जाता है, तो वहां आर्यन को पहले से ही बैठा देख वो गुस्से से भर जाता है. आर्यन, प्रेम के माता-पिता से भी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता है, जिससे प्रेम और भी चिढ़ जाता है.

अनुपमा ने बचाई घर की इज्जत

दूसरी तरफ, ईशानी अनुपमा के घर में चोरी करने की कोशिश करती है. लेकिन राघव की सतर्कता से उसका ये प्लान नाकाम हो जाता है. अनुपमा, ईशानी को रंगे हाथों पकड़ लेती है और तबियत खराब होने के बावजूद उसे खूब डांट लगाती है. अनुपमा की ये सख्ती दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है.

आर्यन का नया शिकार बनी माही

आर्यन अब प्रेम से बदला लेने के लिए माही को अपना निशाना बना रहा है. वो माही को यकीन दिलाने की कोशिश करेगा कि वो उससे प्यार करता है. माही भी आर्यन की बातों में आकर सपने देखने लगेगी कि वो कोठारी परिवार की बहू बन जाएगी. ठीक वैसे ही जैसे राही बनी है. लेकिन माही भी मौका देखकर आर्यन का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी.

आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा और प्रेम की मां साथ में डांस करती नजर आएंगी. इसी दौरान उन्हें ख्याति के डांस के प्रति प्यार के बारे में पता चलेगा. यहीं से शो में एक और नया मोड़ आएगा, जब अनुपमा और उसकी सास को आर्यन और माही की चालों का भी पता चलेगा.

क्या अनुपमा बचा पाएगी अपने परिवार को इन चालबाजियों से? क्या माही और आर्यन की साजिशों का होगा खुलासा? जानने के लिए देखते रहिए ‘अनुपमा’ हर दिन नए ट्विस्ट के साथ.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें