Advertisement

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा पर अरफीन खान का तीखा हमला

माइंड कोच अरफीन खान ने बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि करण मेहरा खिताब के लायक नहीं थे और रजत दलाल या अविनाश मिश्रा को जीतना चाहिए था।

बिग बॉस 18’ का खिताब करणवीर मेहरा ने जीत लिया, लेकिन इस जीत के बाद शो के मेकर्स पर सवाल उठने लगे हैं। वैसे बिग बॉस के हर फिनाले के बाद मेकर्स और शो पर कई गंभीर आरोप लगते है । और अब एक बार फिर शो के एक्स कंटेस्टेंट्स और दर्शक करणवीर की जीत को लेकर हैरान हैं और मेकर्स को बायस्ड करार दे रहे हैं। ग्रैंड फिनाले के दौरान भी कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स ने इस पर अपनी चिंता जताई थी। अब माइंड कोच अरफीन खान ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अरफीन खान का करणवीर पर गुस्सा

अरफीन खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर एक पोस्ट शेयर करते हुए करणवीर मेहरा पर जमकर हमला किया। उन्होंने लिखा, "करणवीर ने मेरी पत्नी को नीचा दिखाया, और शो के होस्ट सलमान खान ने खुद इस बात की पुष्टि की थी। उसने विवियन डीसेना के बच्चे का मजाक उड़ाया। आपने उसे विजेता बना कर बहुत गलत उदाहरण सेट किया है। रजत दलाल को जीतना चाहिए था। अगर रजत नहीं तो अविनाश मिश्रा को जीतना चाहिए था, क्योंकि उसने करण से बेहतर खेल दिखाया। विवियन ने शो में सम्मान दिखाया। हम किस दुनिया में रह रहे हैं?"

बता दें करणवीर मेहरा की तुलना अब दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करणवीर वो दूसरे एक्टर हैं जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ही शो का खिताब जीता। इसके अलावा, बिग बॉस 13 और बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और करणवीर व सिद्धार्थ की फैमिली फोटो में भी कुछ सिमिलारिटी देखी जा रही हैं।

अरफीन खान समेत कई लोगों का मानना है कि करणवीर इस खिताब के लायक नहीं थे और शो में करणवीर से बेहतर कंटेस्टेंट्स थे जिन्हें कम आंका गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और दर्शकों के बीच एक नई चर्चा का जन्म हो गया है।

अब देखना ये है कि क्या शो के मेकर्स इस पर कोई रिएक्शन देते हैं, और क्या अपकमिंग सीजन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।



Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →